Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चैम्बर में आलोक उपाध्यक्ष व सुदर्शन गोयल विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनित

1 min read
Alok vice president and Sudarshan Goyal special invitee Manonit

प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में चेम्बर आॅफ कामर्स की पूर्णांग कमेटी की घोषणा
राउरकेला।  व्यापारियों व उद्यमियों की प्रतिनिधि संस्था राउरकेला चेम्बर आॅफ कॉमर्स की नव निर्वाचित कमेटी की पहली बैठक में संस्था के दर्जन भर रिक्त पदों पर पदाधिकारी को मनोनीत किया गया, जिससे चेम्बर की पूर्णांग कमेटी की घोषणा की गई।  इस कमेटी में रिक्त उपाध्यक्ष पद पर निर्वतमान महासचिव आलोक लोसलका तथा भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व युवा उद्यमी सुदर्शन गोयल को कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।  वहीं ओमप्रकाश अग्रवाल को राजगांगपुर चेप्टर का सचिव मनोनीत किया गया।  राउरकेला चैंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कायर्कारिणी की घोषणा कर दी गयी है।

Alok vice president and Sudarshan Goyal special invitee Manonit

इसमें चैंबर के सभी पदाधिकारियों सहित वर्ष 2019-20 के लिए आमंत्रित सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची जारी की गई है।  नई कायर्कारिणी में अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष विष्णु दयाल अग्रवाल व आलोक एम लोसालका, महासचिव राजेश गर्ग, सचिव (वित्त) कांतिलाल एम।  कोठारी, निवतर्मान अध्यक्ष सुब्रत पटनायक, सचिव (एडमिन व पीआर) प्रवीण जैन, सचिव (रेलवे को-आडिर्नेशन) शंभू डी केडिया, सचिव (सेल को-आडिर्नेशन) नरेश अग्रवाल, सचिव (बैंकिग, लॉ) नीरज अग्रवाल, सचिव (सिविक एमेंटीज) सुरेश झुनझुनवाला, सचिव (आयरन,स्टील मैनुफैक्चरिग इंडस्ट्रीज) अनूप गुप्ता, सचिव (सीमेंट रिफैक्ट्रीज, माइनिग एंड मिनरल इंडस्ट्रीज) अशोक अग्रवाल (बरसुआं), सचिव (फाउंड्री, फैब्रिकेशन एंड इंजीनियरिग इंडस्ट्रीज) रवींद्र सिंह गिल, सचिव (जनरल इंडस्ट्रीज) संदीप गौतम, सचिव (केमिकल, रेसिन एंड अलायड इंडस्ट्रीज) अमित कुमार बंका, सचिव (आयरन, स्टील एंड कोल) मनीष मोदी, सचिव (ट्रेड, कॉमर्स एंड ग्रॉसरी) नीतेश जैन, सचिव (एजेंसी एंड डिस्ट्रीब्यूशन) सुनील कुमार अग्रवाल, सचिव (टेक्सटाइल्स) नितिन खेतान, सचिव (इलेक्ट्रिकल एंड हाडर्वेयर) मिलन मोदी, सचिव (ट्रांसपोर्ट) शुभम कपूर, सचिव (आॅटोमोबाइल्स, साइकिल, स्टेशनरी व अदर्स) मनोज अग्रवाल, सचिव (राजगांगपुर चैप्टर) ओमप्रकाश अग्रवाल एवं कायर्कारी सदस्यों में श्रवण पारिक, लक्ष्मीनारायण गोयल, चितन वखारिया, दीपक मोदी, रमेश अग्रवाल व नीतिश पारिक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *