गरियाबंद जिले के विकास के लिए हमेशा रूहूंगी तत्पर – स्मृति ठाकुर
- जिला पंचायत अध्यक्ष के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर मैनपुर में दिव्यांगजनों को ट्राईसिकल, व्हीलचेयर, बैशाखी एवं बैटरी चलित मोटरयान का वितरण
- मैनपुर पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर का फुलमाला के साथ जोरदार स्वागत
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर के एक वर्ष के सफलतापूर्वक कार्यकाल पुरा होनें पर उनके समर्थकों एंव कांग्रेसियों तथा क्षेत्रवासियों विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 02 बजे के आसपास जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर मैनपुर पहुचे उनके समर्थकों व नगरवासियों क्षेत्रवासियों ने गर्मजोशी के साथ फुलमाला से स्वागत किया। इस दौरान एक दर्जन से भी ज्यादा दिव्यांगजनों को जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने ट्राईसिकल, व्हीलचेयर, बैशाखी एंव बैटरी चलित मोटरयान का वितरण किया तो दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी।
इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, विशेष अतिथि छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस सचिव विनोद तिवारी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, जिला पंचायत सभापति धनमती यादव, मैनपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच वली मोहम्मद धन्नाडी , गरियांबद जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस के महामंत्री रामकृष्ण ध्रुव, जनपद सदस्य चंदा बारले विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि पुरे गरियाबंद जिले के गांव गांव के विकास के लिए सदैव कदम से कदम मिलाकर सबको एकजुटता के साथ काम करना है। गरियाबंद जिले के का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा उनके जिला पंचायत के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिला पंचायत द्वारा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए है।
लगातार क्षेत्र के गांव गांव पहुचकर लोगो की समस्याओं को सुना जा रहा है और ग्रामीणाें के द्वारा बताए जा रहे, समस्याआें के समाधान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार तेज गति से प्रदेश में विकास कार्य को संचालित करवा रही है। अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाआें का लाभ पहुंचाया जा रहा है। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के 2023 में विधायक बनाना है। विधायक ही नहीं बल्कि अपने बीच के जन सेवक चुनाव करना है जो जनता के सेवा के लिए हमेंशा तत्पर रहे।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने एक वर्ष के भीतर जो सफलता पूर्वक कार्य करके दिखाया है निश्चित रूप से इससे पुरे गरियाबंद क्षेत्र के लोगो को बेहतर योजनाआें का लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में और बेहतर कार्य किया जायेगा। मैनपुर के पूर्व सरपंच वली मोहम्मद धन्नाडी ने कहा कि हमारें क्षेत्र के बहू स्मृति ठाकुर आज गरियाबंद जिला का नेतृत्व कर रहा है, जो हमारें पुरे क्षेत्र के लोगो के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा पुरे जिले के विकास के लिए आप संघर्ष करों क्षेत्र की जनता आपके साथ है। इस दौरान सभा को कई वरिष्ठजनों ने संबोधित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरीफ मेमन, युवा कांग्रेस के मैनपुर अध्यक्ष शाहिद मेमन, कुल्हाडीघाट के सरपंच धनमोतिन सोरी, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, बोईरगांव के सरपंच सहदेव साण्डे, भाठीगढ के सरपंच जिनेन्द्र नेगी, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, निहालसिंह नेताम, कोकडी के सरपंच सखाराम मरकाम, अजय बाजपेयी, भागवती श्रीवास्तव, गोंविद पटेल, चित्रसेन पटेल, जीरा बाई साहू, रूखमणी नागेश, दीवान पटेल, साधुराम निमर्लकर, नरेन्द्र, आशाराम, देवशरण ,कोमल ,चतुर मरकाम, किशोर बिहारी लाल, मनोहर राजपुत, हीरा कुंजाम, प्रेमलाल ध्रुव, डी.के. शाडिल्य सहित नगरवासी क्षेत्रवासी सरंपंच, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के सचिव व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को बधाई देने लगा रहा तांता
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के कार्यकाल के एक वर्ष पुरा होने पर आज उन्हे बधाई देने के लिए तांता लगा रहा, क्षेत्र से बडी संख्या मे महिलाए व ग्रामीणाें ने गुलदस्ता और मिठाई लेकर पहुचे थे, जो स्मृति ठाकुर को भेंट कर उन्हे बधाई देते रहे।