Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमन ने किया वज्र रिकॉर्ड अपने नाम

Aman records thunderbolt in his name

कांटाबांजी। शहर के होनहार छात्र अमन छत्रिया ने फिर से कमाल करते हुए एक मिनट सबसे ज्यादा किप अप्स (ब्रेक डांस वर्ग) करते हुए वज्र रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है।

Aman records thunderbolt in his name

हाईटेक कॉलेज भुवनेश्वर के इस छात्र ने डॉक्टर सत्यपिरा पधान और प्रिंसिपल डॉ प्रेम रंजन ओझा की सरपरस्ती में यह कमाल कर के दिखाया है। अत्यंत गरीब परिवार में जन्मे इस होनहार के पिता राजू छत्रिया आॅटोचालक हैं और माँ माधुरी गृहणी हैं। इससे पहले वह गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *