ग्रामीण महिला कमांडों का कमाल, तीस लीटर शराब के साथ कोचिए को पकड़ा
1 min readShikha Das, Mahasamund
आरोपी को किया गया पुलिस के हवाले, देररात की घटना
महासमुंद। जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर ग्रामीण अंचल की महिला कमांडों ने कमाल करते हुए एक शराब कोचिए को तीस लीटर शराब के साथ पकड़ा। बाद इसके सीधी कार्रवाई करते उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला सरायपाली थानांतर्गत ग्राम बाराडोली का है।
जानकारी के अनुसार इस गांव में शराब बंदी के लिए भारत वाहिनी महिला समूह गठन किया गया है। लिहाजा गांव में शराब बिक्री एवं और अवैध शराब नहीं बनाने के लिए मुनादी की जाती रही है। बावजूद इसके गांव के नरेश मुन्ना चैहान अवैध शराब बिक्री कर रहा था। इससे गांव की महिलाएं त्रस्त हो गई थी। बाद इसके बीती रात महिला समूह के सदस्यगण नरेश मुन्ना के घर पहुंच गए और उसके घर में शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। नरेश मुन्ना चैहान के पास से 30 लीटर शराब जब्त किया गया। बाद इसके पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार किया। इस संबंध में सरायपाली टीआई मल्लिका बेनर्जी ने बताया कि कल रात महिलाओं द्वारा एक शराब बेचने वाले को पकड़ने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल पुलिस टीम गांव के लिए रवाना की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है।
आबकारी विभाग की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
जिला पुलिस लगातार अवैध शराब के बड़े-बड़े मामले पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर व एएसपी मेघा टेम्भूरकर के निर्देशन व मार्गदर्शन में कमोबेश सभी थाना व चैकियों में कार्रवाई हो रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए ग्रामीण अंचल की महिलाएं भी अवैध शराब बिक्री को लेकर मुखर हो रही है। लेकिन आबकारी अमला की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं।