Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अजब प्रेम की गजब कहानी… गर्लफ्रेंड को खुश करने लूटी थी 10 लाख रुपए की कार, 4 आरोपी भी गिरफ्तार

1 min read
  • 250 मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला
  • करीब 500 मोबाइल नम्बरों को किया ट्रेस, एसपी ने 5 टीमें लगाई थी
  • एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि चारों आरोपी की दोस्ती जेल में हैं

भिलाईनगर, रायपुर। शुक्रवार को पुलिस की टीम ने अजब प्रेम की गजब कहानी का खुलासा किया। पुलिस विभाग की टीम ने चरोदा के पास लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को भिलाई 3 पुलिस ने पकड़ ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए ब्रेजा कार लूटी गई थी। सूचना पर पुलिस ने लूट की कार से बेमेतरा से लौटते ही पकड़ लिया। इसके लिए एसपी ने 5 टीम लगाने के साथ 500 मोबाइल नम्बर को ट्रेस करने के अलावा 250 मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद फुटेज के आधार पर पकड़ा। पुलिस ने लूटी गई कार, मोबाइल फोन, नगदी 12 सौ रुपए और ड्राइविंग लाइसेंस सहित दो मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने पत्रवार्ता में बताया कि  प्रार्थी के एएस. शंकर राव पंचशील नगर पूर्व चरोदा से कार व मोबाइल लूट की घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भिलाई 3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल एवं पेट्रोलिंग टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज का अवलोकन कर आरोपियों की पता तलाश की गयी। मुखबीरों को सक्रिय किया गया. आरोपियों को पकड़ने हेतु आईटीएमएस के सीसीटीवी खंगाले गये। लगभग 250 मार्गों के सीसीटीवी को अलग-अलग टीमों  व्दारा देखा गया.लूटे गए वाहन का इस्तेमाल किसी बड़े अपराध को करने की आशंका को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग व्दारा 5 टीमों को लगाया गया था. 500 मोबाइल नम्बरों के टॉवर के माध्यम से विश्लेषण किया गया।

जिले की टीम के संयुक्त प्रयास से मिले इनपुट के आधार पर सफलता मिली.वाहन का इस्तेमाल आरोपियों व्दारा अय्याशी एवं गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिये किया गया था। आरोपियों के कब्जे से लूट की कार सीजी 07 बी.डब्ल्यू. 6438 कीमती 10 लाख, 01 नग विवो कंपनी का मोबाइल कीमती 8 हजार प्रार्थी का पर्स, ए.टी.एम. ड्राईविंग लायसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नगदी 1200 रू. एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल कीमती 80 हजार तथा 1 नग कटर नुमा चाकू जुमला 10 लाख 90 हजार रूपये बरामद किया गया। एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि चारों आरोपी की दोस्ती जेल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *