बारिश के बीच कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने मैनपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर शासन की योजनाओं का लिया जायजा
1 min read- खेतों तक पहुंच कर गिरदावरी, पोषण वाटिका, तालाब का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – आज शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे के आसपास गरियाबंद जिला के कलेक्टर छतर सिंह डेहरे अचानक मैनपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामो में पहुचकर शासन की योजनाओ का जायजा लिया| इस दौरान रिमझिम बारिश के बीच छाता लेकर खेतो में गिरदावरी की रिर्पोट देखने पहुचे और कई सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गरियाबंद जिला के कलेक्टर श्री डेहरे आज मैनपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर खरीफ फसल प्रविष्टी गिरदावरी, पोषण वाटिका और कृषि विभाग अंतर्गत निर्मित तालाब का आकस्मिक निरीक्षण किया|
कलेक्टर द्वारा ग्राम छुईहा में गिरदावरी का निरीक्षण करते हुए मक्का की खेती का सत्यापन किया, गोपालपुर में कलेक्टर द्वारा गिरदावरी का निरीक्षण किया गया, यहां किसान द्वारा धान और मक्का का उत्पादन किया जा रहा है|मौके पर उपस्थित तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान को 20 सितम्बर तक गिरदावरी पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने गिरदावरी कार्य में तेजी लाने तथा किसानों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष फसल का सत्यापन करने के निर्देश दिये| कलेक्टर श्री डेहरे द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लगाये गये पोषण वाटिका का अवलोकन किया गया| ग्राम देहारगुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता बाई द्वारा लगाये गये पोषण वाटिका में सात प्रकार की सब्जी की फसल उगाई गई है|कलेक्टर ने कार्यकर्ता के इस प्रयास की सराहना की|
इसी तरह ग्राम भाठीगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण वाटिका लगाई गई है, यहां सब्जी भाजी को देखकर कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर की|
कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि वाटिका में लगाये गये सब्जी पूर्णतः जैविक और देशी है। यहां बच्चों को पोषण वाटिका की बाड़ी से सब्जी बनाकर दिया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा ग्राम कोदोभाठ में कृषि विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेव्हलपमेंट अंतर्गत बनाये गये तालाब का निरीक्षण किया गया, लगभग 1200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाये गये इस तालाब में पानी भरा हुआ है| इस पानी का उपयोग सिचाई के साथ-साथ मछलीपालन के लिए भी किया जा रहा है, किसान चैनसिंह नेताम ने बताया कि जरूरत के मुताबिक तालाब में सिंचाई के लिए पानी मिल जाता है| इससे खेती-किसानी करने में सहुलियत होती है।
कलेक्टर ने 15 दिनों के भीतर छात्रावास भवन निर्माण पुरा करने का दिया निर्देश
आज मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुचे कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने भाठीगढ में निरीक्षण के दौरान ग्राम भाठीगढ़ में 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया, करोडो रूपये के लागत से निर्माण किए जा रहे इस छात्रावास को कलेक्टर ने 15 दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करने और बच्चों के रहने योग्य बनाने के निर्देश दिये है।
झरियाबाहरा में वन विभाग की नर्सरी का किया निरीक्षण
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08 किलोमीटर दुर ग्राम झरियाबाहरा पहुचकर वन विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया जंहा वन विभाग द्वारा आवंला, करंज व अनेक प्रकार के पौधा तैयार किया जा रहा है|इन पौधों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही वन विभाग द्वारा क्षेत्र में चल रहे शासकीय कार्यो के सबंध में विस्तार से जानकारी लिया । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम, जनपद सीईओ नरसिंह ध्रुव , तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बी.के. शाण्डिल्य ,भारत कुमार साहू दिलीप साहू, गुलशन यदु, वासुदेव मौर्य , गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, बाईरगांव के सरपंच सहदेव साण्डे सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।