मैनपुर में मुसलाधार बारिश के बीच किसानों ने जंगी रैली निकाल एसडीएम कार्यालय पहुंचे, 3 दिनों के भीतर पर्याप्त खाद नहीं आने पर फिर दिया चक्काजाम की चेतावनी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- किसानों के चक्काजाम की चेतावनी के बाद देर रात मैनपुर में पहुंची युरिया खाद से भरे ट्रक
- आला अफसरों के आश्वासन के बाद आज चक्काजाम को किसानों ने किया स्थगित लेकिन तीन दिन बाद फिर दिया चक्काजाम की चेतावनी
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के सहकारी सोसायटियों में पिछले एक माह से किसानो को खाद नही मिल रहा है जिसके कारण किसान खुले बाजार मे अधिक कीमत पर खाद खरीदने मजबूर हो रहे हैं। खाद की किल्लत से जूझ रहे क्षेत्र के किसानो ने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आज 19 अगस्त दिन मंगलवार को नेशनल हाईवे 130 सी देवभोग रायपुर मार्ग मे चक्काजाम की चेतावनी दिया था जिसके बाद एक दिन पूर्व सोमवार को ही मैनपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मे दो ट्रक युरिया खाद देर रात को पहुंचा दिया गया। स्थानीय अधिकारियों द्वारा किसान संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ देर रात तक बैठक का दौर चला जिसमे किसानो को खाद पहुंचाने के साथ ही सभी खाद जल्द ही पहुंचाने का आश्वासन के साथ आंदोलररत किसानो को मनाने मे स्थानीय प्रशासन कामयाब हुए लेकिन अपने पूर्व चक्काजाम की चेतावनी के अनुसार आज सुबह से क्षेत्रभर से सैकड़ों किसानों की भीड़ भारी बारिश के बावजूद दूरस्थ वनांचलो के ग्रामो से नदी नालों को पारकर मैनपुर पहुंचे और गोड़वाना भवन में किसान संधर्ष समिति की बैठक आयोजित किया गया।

लगभग 6 घंटा चले बैठक में सभी किसानों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि अफसरों के खाद पहुंचाने के आश्वासन के बाद आज के चक्काजाम को स्थगित किया जाता है लेकिन तीन दिनों के भीतर मैनपुर में युरिया डीएपी पोटाश पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचायी गई तो अब किसान उग्र आंदोलन करेंगें और नेशनल हाईवे मे चक्काजाम करेंगें जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
- मुसलाधार बारिश के बीच किसानों ने जंगी रैली निकाल एसडीएम कार्यालय का किया घेराव
आज मंगलवार को सुबह से मैनपुर क्षेत्र मे झमाझम मुसलाधार बारिश हो रही है और झमाझम बारिश के बावजूद किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने जंगी रैली निकाली नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और गरियाबंद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जहां एक ओर सहकारी सोसायटी मे युरिया खाद पहुंचाने के लिए किसानों ने धन्वाद ज्ञापित किया है। वहीं दूसरी ओर किसानो ने ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों के भीतर पोटाश, युरिया,डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा मे नहीं आने पर फिर एक बार नेशनल हाईवे में चक्काजाम की चेतावनी दिये हैं।
- कालाबाजारी करने वालों पर संबंधित अफसर क्यों नहीं करते कार्यवाही
किसान संघर्ष समिति की बैठक मे क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ो ने कहा खुलेआम बाजारो मे युरिया डीएपी, पोटाश तीन गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है। संबंधित विभाग के अफसर क्यों कार्यवाही नही करते कार्यवाही करने से पहले ही अफसर दुकानदारों को फोनकर आने की सूचना देने की गंभीर आरोप लगाते हुए किसानो ने कहा छापा मारने के पूर्व ही दुकानों के शटर बंद हो जाता है। एक तरह से संबंधित विभाग सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे अफसरों पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।
- किसानों के चक्काजाम को स्थगित करवाने में मैनपुर थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका
मैनपुर में किसान संघर्ष समिति द्वारा चक्काजाम को लेकर पूरी तैयारी किया जा चुका था और तो और गांव गांव वाहनो मे माईक लगाकर मुनादी भी करवाई गई थी लेकिन जहां एक ओर संबंधित अफसरो ने दो ट्रक खाद पहुंचाकर किसानो को समझाने और मनाने का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने आज के चक्काजाम को स्थगित करवाने मे साथ ही किसानो को विश्वास दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके चलते आज के चक्काजाम को स्थगित किया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम सिंह कपिल, संरक्षक खेदू नेगी, प्रेमसाय जगत, छबि दीवान, सियाराम ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेन्दू यादव, एलियाल बाघमार, बलिराम ठाकुर, सरपंच गज्जू नेगी, खेलन दिवान, गुमान सिंह ठाकुर, महेन्द्र नेताम, गुंजेश कपिल, गंगाराम जगत, राकेश ठाकुर, दुलेन्द्र नेगी, पवन दिवान, देवचरण साहू, दयाराम यादव, जनपद सदस्य प्रताप सिंह, वनोपज सहकारी समिति के जिलाध्यक्ष हरचंद ध्रुव, परमेश्वर मरकाम, जग्गु पटेल, भद्रोराम राजपूत, खेलन साहू, नारायण नागेश, धनेश नेगी, कैलाश नागेश, चन्द्रशेखर निर्मलकर, हेमलाल नेताम, बृजलाल यादव, सोहन नागेश, थानूराम पटेल, बदलेव नायक, बलदेव ठाकुर, बोध सिंह नागेश एवं क्षेत्रभर से सैकड़ो की संख्या मे किसान पहुंचे। बैठक का संचालन गेन्दु यादव ने किया।
