पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी गिरफ्तार, बोले- न मैं कहीं भागा हूं और न कहीं भाग लूंगा
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे गिरफ्तारी के बाद अमित जोगी ने हाई कोर्ट के फैसले को आधार बनाकर की जज के सामने पैरवी की। अमित जोगी ने प्रथम श्रेणी न्यायाधीश न्यायाधीश के सामने कहा कि यह भारत का पहला मामला है जिसमें हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद उस फैसले को थाने में चुनौती दी जा रही है । मेरे खिलाफ राजनीतिक द्वेष बस ऐसा किया गया है। मुझे आज दंतेवाड़ा में जाकर चुनाव प्रचार करना था। हमारी पार्टी का प्रत्याशी वहां से खड़ा है उसे प्रभावित करने के लिए मुझे आज गिरफ्तार किया गया है।
मैंने इस मामले में अग्रिम जमानत इसलिए नहीं ली क्योंकि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। हाईकोर्ट से प्राप्त फैसले को थाने में चुनौती देना पूरी तरह असंवैधानिक है। ना मैं कहीं भागा हूं ना ही कहीं भाग लूंगा इसलिए मैंने ना अग्रिम जमानत लगाई है और ना ही अग्रिम जमानत लिया।
अमित जोगी गिरफ्तारी मामले में अजीत जोगी की प्रतिक्रिया
छ ग कानून का राज नही है, जंगल का राज भूपेश बघेल ने कायम कर रखा है । अमित जोगी के पक्ष में हाई कोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका है और यदि भूपेश बघेल की पुलिस उस फैसले के खिलाफ जा कर अमित की गिरफ्तारी कर रही है तो यह कोर्ट की अवमाना है। इसे ये भी सिद्ध होता है भूपेश बघेल अपने को न्याय पालिका के ऊपर मानते है । बदले की राजनीति छोड़कर कर भूपेश को छ ग के गरीबो के विकास और कल्याण के बारे में सोचना चाहिए तथा प्रदेश में व्यप्त अराजकता और भ्रष्ट्राचार को कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए ।अपने सात महीने के कार्यकाल में उन्होंने छ ग को अडानीगण बना दिया है और यहां शासन नाम की कोई चीज नही है ।
- अजीत जोगी पूर्व मुख्यमंत्री