सगड़ा स्थित विद्यालय परिसर में अमृता मातृ-पितृ सेवा कार्यक्रम
1 min readकेसिंगा। भवानीपटना स्थित बालगोपाल सेवा निकेतन तथा अमृतानन्दमयी मठ युवा शाखा आयुध के संयुक्त तत्वावधान में भवानीपटना ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सगड़ा स्थित सरकारी उच्च विद्यालय परिसर में अमृता मातृ-पितृ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वृध्दजनों, वरिष्ठ नागरिक तथा माता-पिता के प्रति सम्मान, पारिवारिक मूल्य तथा जन्मदाता माता-पिता के प्रति संतान का दायित्व-बोध कराना था।
उक्त आयोजन में सगड़ा पंचायत के सत्रह गांवों के कोई 503 वरिष्ठ नागरिकों को भोजन-पानी, अन्न-सेवा, वस्तु-सेवा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ चिन्मय मिशन भवानीपटना के आचार्य स्वामी अमेयानन्द सरस्वती द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जबकि स्वामी चंद्रशेखर चैतन्य, आनन्दधाम करनपिटा, सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक सुशील रथ, पूर्व एडीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार मुण्ड, डॉक्टर विश्वजीत होता, डॉक्टर अयोध्या बेहेरा, सरकारी उच्च विद्यालय सगड़ा के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार बेहेरा, बापूजी प्राथमिक उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुढ़ल मुण्ड, शिक्षक अद्वैतनाथ बेहेरा, रोटेरियन सुरजीत सिंह तथा सरपंच रुक्मिणी माझी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये उपस्थित जनों के समक्ष आयोजन के उद्देश्य को अत्यंत महत्वपूर्ण करार दिया एवं अपने विचार साझा किये। स्थानीय जगन्नाथ नेत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा लोगों का नेत्र-परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क आवश्यक औषधि प्रदान की गयी। नेत्र-परीक्षण के बाद कुल 31 लोगों को मोतियाबिंद से पीड़ित पाया गया, जिनका आॅपरेशन 6 सितम्बर को किया जायेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन बालगोपाल सेवा निकेतन के प्रतिष्ठाता हेमन्त मुण्ड द्वारा किया गया।