Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कवि सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह का वातावरण

An atmosphere of great excitement about the poet conference

कांटाबांजी। मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी द्वारा ओंकारमल भवन में आयोजित होने जा रहे विराट अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन की तैयारियां अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज कवियों शैलेश लोढा, डॉ। विष्णु सक्सेना और अन्य के आने के कारण शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में कवि सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह का वातावरण है। पूरे शहर में जगह-जगह बैनर पोस्टर और प्रचार सामग्री और आॅडियो पब्लिसिटी का इस्तेमाल कवि सम्मेलन के प्रमोशन हेतु किया जा रहा है। ऐसा मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल बद्री ने बताया।

An atmosphere of great excitement about the poet conference

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है और उसी अनुरूप व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच परिवार से कांटाबांजी शाखा अध्यक्ष युवा सचिन अग्रवाल एवं प्रगति शाखा अध्यक्ष युवा मंजू छापड़िया एवं मुख्य संयोजक युवा आशीष अग्रवाल (बद्री) एवं सह संयोजक युवा पंकज जैन, युवा पुष्पकान्त गोयल, युवा विमल जैन, युवा मुकेश मोटे, युवा शिवचंद अग्रवाल, युवा मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम की बागडोर अपने हाथों में ली है। कार्यक्रम के सह प्रायोजक खूबसूरत इवेंट, वेरायटी ट्रेवल, मारुति गैस एवं जिंदल मेडिकोज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *