Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता के खिलाफ फर्जी शिकायत से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर को रोककर आवेदन देकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता को यथावत रखने की मांग की

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । ग्राम पंचायत बोईरगांव अंतर्गत उपस्वाथ्य केन्द्र बरदुला में पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता रामचन्द्र पटेल द्वारा पिछले कई वर्षो से बेहतर सेवा दिया जा रहा है, लेकिन आज गोहरापदर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कुछ लोगो के द्वारा अपने व्यक्तिगत द्वेष के चलते स्वास्थ्य कार्यकर्ता का शिकायत करते हुए उन्हे हटाने की मांग किया। इसकी जानकारी लगने पर ग्राम बरदुला और बोईरगांव के ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सरपंच सहदेव साण्डे, जनपद सदस्य लीलाबाई कमलेश, पूर्व जनपद सदस्य सुखचन्द्र ध्रुव के नेतृत्व में गरियाबंद कलेक्टर जब वापस शिविर से लौटे तो कलेक्टर को नेशनल हाईवे में रोककर आवेदन देकर ग्रामीणों ने मांग किया कि ग्राम बरदुला उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता रामचन्द्र पटेल पिछले 10 वर्षों से बेहतर सेवा दे रहे हैं और गांव तथा पंचायत वाले उनके कार्यो से संतुष्ट है।

उनके खिलाफ जो शिकायत किया गया है वह गलत है ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग किया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता रामचन्द्र पटेल को यथावत रखने की मांग किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच रामसिंह मांझी, देवीसिंह कमलेश, भुनेश्वर मरकाम, निमेश सिन्हा, लुदर सिंह, बिसेसर ध्रुव, सुन्दर सिंह, सोपसिंह, रामसिंह नेताम, चेतन, गजेन्द्र, श्रवण नेताम, चैती बाई , उतरी बाई, ईश्वर नेताम, अघनुराम, मंगतीन बाई सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।