जल जीवन मिशन के धीमी कार्यों से नाराज भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा, लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने अफसर गंभीर नहीं
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे धीमी कार्यो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गांवों में ग्रामीणों को शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार गंभीर नहीं है। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर और देवभोग विकासखण्ड में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य अधुरे पड़ें हुए हैं। संबधित विभाग के जिम्मेदार अफसर क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहे हैं जिसके कारण निर्माण कार्यो में तेजी नहीं आ रहा है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए।
श्री पुजारी ने आगे कहा कि केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के हर गांव हर घर तक शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रूपये का बजट दिया है, लेकिन अब तक अधिकांश निर्माण कार्य अधुरे पड़ें हुए हैं।