धर्मांतरण मामले से आक्रोशित समाज प्रमुखों ने मैनपुर में सौंपा ज्ञापन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। विगत दिनों नारायणपुर में हुए धर्मांतरण के मामले से आक्रोशित समाज प्रमुखों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि धर्मांतरण पर तत्काल रोक लगाई जाए एवं धर्मांतरण रोकने कठोर कानून बनाया जाए आज विकासखंड मुख्यालय मैनपुर में अनेक समाज के प्रमुखों ने राजस्व अधिकारी को इस मामले पर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विप्र समाज के योगेश शर्मा, मोहित द्विवेदी, नंदकिशोर चौबे,दिनेश शर्मा, साहू समाज से रूपेश साहू, रामस्वरूप साहू देवचरण साहू,गेमलाल खेलन, लोचन साहू, सूत सारथी समाज से केशव बंछोर धोबी समाज से मनोज निर्मलकर, यादव समाज से गैदु यादव, देवेंद्र यादव, महार समाज से खेत्री कश्यप, प्रेम कश्यप, बौद्ध समाज से शिव तिरपुड़े, पटेल समाज के अध्यक्ष पवन पटेल, सिन्हा समाज से दुलार सिन्हा, मुकेश सिन्हा, आदिवासी समाज से सदाराम धुर्वा, बंजारा समाज से तुलसी राठौर सहित अनेक समाज के प्रमुख प्रमुखजनों ने ज्ञापन सौंपकर धर्मांतरण के विरोध में कड़ी कार्यवाही की मांग की है।