Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तीर्थयात्रा बनगया महायात्रा : अंचल में शोक, 4 की मौके पर मौत

1 min read

hadse me 4 ki maut

  • 55 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाइट कोच बस एवं बोलेरो आमने-सामने टकराने से 4 की मौके पर मौत एवं 5 की गंभीर
  • अंगुल : जिले के जर पड़ा थाना अंतर्गत 55 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूरुंडू गांव के निकट पिछले रात के बाद एक दिल दहलाने वाला दुर्घटना हुई है l मिली जानकारी के मुताबिक सुशील नाम की एक नाइट कोच भुवनेश्वर से ई बवैली की ओर जाते वक्त विपरीत दिशा से आने वाले एक बोलेरो के साथ आमने-सामने जा टकराई , दुर्घटना इतनी भयंकर था कि बोलेरो की परखच्चे उड़ गई लिहाजा मौके पर बोलेरो के ड्राइवर एवं एक महिला के साथ 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई l साथ में बोलेरो में सवार 5 यात्रियों की हालत गंभीर हुई है l
  • पुलिस सूत्रों के मुताबिक बोलेरो में सवार होते हुए रायपुर से पूरी जाते वक्त दुर्घटना हुई है एवं मरने वालों में से रायपुर छत्तीसगढ़ के निवासी रहे होंगे l सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी एवं पुलिस द्वारा सभी को उद्धार क्या गया था l घायल लोगों को प्रशासन की ओर से तुरंत अंगुल जिला मुख्य अस्पताल में दाखिला किया गया एवं बाद में 5 में से चार की हालत गंभीर को देखते हुए कटक एसीबी को भेजा गया है l लोगों में चर्चा चल रही है कि 55 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग मैं हर दिन सड़क हादसा होते हुए जान-माल के नुकसान हो रही है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया जा रहा है l प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा बैठक महज एक दिखावा बनकर फाइलों तले दबोच कर रह गया है l दुर्घटना को देखते हुए अंचल में शोक का वातावरण छाया हुआ है क्योंकि तीर्थ यात्रा के वक्त श्रद्धालुओं ने महायात्रा में लीन हो गए हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...