Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशन्स प्राइड स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

1 min read
Annual sports competition held at Nation's Pride School

रिपोर्ट तेजराम ध्रुव
मुड़ागांव (कोरासी):– नगर के निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल नेशन्स प्राइड पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वस्थ शरीर,स्वस्थ मस्तिष्क के विचार को बच्चों में रोपित करने एवं सर्वांगीण विकास की अवधारणा कोे धरातल पर उतारने हेतु खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  नर्सरी ,पीपी वन एवं पीपी टू के बच्चों के लिए  चोट एवं दुर्घटना रहित सुरक्षित खेल का आयोजन किया गया। जिसमें जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, बैलेंसिंग स्पून, इन- आउट ,मेंढक दौड़ ,सीधी दौड़ कराया गया। कक्षा पहली से चौथी तक के बच्चों के लिए खो- खो, कबड्डी ,रिले रेस ,रस्सी दौड़,कुर्सी दौड़ का खेल कराया गया। खेल प्रतियोगिता का आयोजन दो दिनों का रखा गया। जिसे उत्सव की तरह मनाया गया।

        खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ अतिथियों के समक्ष जुम्मा डांस से हुआ। खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पालक शिक्षक समिति के संरक्षक के.आर.सिन्हा, अध्यक्षता पालक समिती अध्यक्ष गेंदलाल ध्रुव, विशिष्ट अतिथि आशिया परवीन उपाध्यक्ष पालक समिती ,अतिथि के रूप में प्रवीण यादव, सुशीला देवदास, ईश्वर सिन्हा, यशवंत नेताम, धनंजय वर्मा, बसंती साहू, राहुल माधवानी मंचस्थ थे । सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां शारदे एवं मां भारती की छायाचित्र पर पुष्प ,रोली ,अगर ,धूप से पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना  की गई। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गैंदलाल ध्रुव द्वारा फीता काटकर किया तथा स्कूल के संचालक ललित साहू ने सीटी बजा कर प्रतियोगिता को विधिवत संचालित किया। तत्पश्चात अतिथियों ने उद्बोधन द्वारा बच्चों के अंदर ऊर्जा का संचार किया। के.आर.सिन्हा ने अपने अनुभव एवं खेल का जीवन में महत्व बताए। गैंदलाल ध्रुव ने खेल भावना एवं खेल गतिविधियों के महत्व को उजागर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *