Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सिंघोडा में बरगढ़ की गाड़ी से बेनामी करोड़ों रुपये जब्त

1 min read
Anonymous crores of rupees seized from Bargarh vehicle in Singhoda

आरोपी प्रतीक और सुरेन्द्र सोना
सिँघोड़ा मामला

Mahasamund- जिले के सिंघोडा थाना पुलिस ने बुधवार को 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपए कार की गुप्त बनी डिक्की से बरामद किया है। इसमें दो ओडिसा निवासी प्रतीक छापड़िया पिता गोविंद प्रसाद छापड़िया 30 साल, सुरेंद्र सोना पिता दवारुं सोना 28 साल को गिरफ्तार कर धारा 102 के तहत कारवाई कर एसआईटी को मामला सौंप दिया है। बरगढ़ की गाड़ी से बेनामी करोड़ों रुपये जब्त. महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि 8 और 9 जून की दरम्यानी रात साढ़े 12 बजे के करीब रेहटी खोल रोड में चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक ओआर 17 के 5052 में  सवार दो व्यक्ति बरगढ़ ओडिसा की ओर से आ रही थी,जिसे सिंघाड़ा पुलिस ने वाहन में गांजा होने की शंका में उक्त वाहन को रुकवा कर वाहन के पीछे डिक्की में चेक किया। पुलिस को डिक्की के अंदर एक गुप्त डिक्की नजर आई,जिसे पुलिस ने खोला तब पुलिस को यह जानकारी मिली के वाहन में बेनामी करोड़ों रुपए अवैध रूप से ओडिसा से रायपुर परिवहन किया जा रहा था।

पुलिस ने उक्त रकम बरामद कर जब उसकी गिनती की तो एक करोड़, 12 लाख 99, 200 निकला। इसमें 500, 200 और 2000 के नोट मिले। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को यह जानकारी दी है की ओडिसा से रायपुर किसी व्यापारी को देने जा रहे थे, वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को रकम किसे देना है इसकी जानकारी नहीं थी। बहरहाल महासमुन्द पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई मामला एसआईटी रायपुर को सौंप दिया है।
बरगढ की गाड़ी से बेनामी करोड़ों रू जब्त
मामला S.I .T.को
करोड़ 12 लाख 99हजार 200/ जब्त गाड़ी की DIKKI से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *