Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा व्यवसायी अनूप मोदी तूर्की में हैवेल्स रत्न के आवार्ड से सम्मानित

Anoop Modi honored with Havells Ratna award in Turki

व्यवसाय के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए हैवेल्स कंपनी ने सराहा
राउरकेला। शहर के युवा व्यवसायी सेवाभावी अनूप मोदी को हैवेल्स कंपनी ने व्यवसाय के क्षेत्र में खास कर कंपनी के उत्पादों के विक्रय में उल्लेखनीय अवदान के लिए उनकी सराहना करते हुए उन्हें हैवेल्स आवार्ड से  सम्मानित किया। तूर्की में कंपनी की ओर से आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार मिला। पुरस्कार ले कर लौटने के बाद शुभेच्छुओें ने उन्हें बधाईयां दी।

Anoop Modi honored with Havells Ratna award in Turki

वहीं इस सम्मान के लिए कंपनी के प्रति अनूप ने आभार जताते हुए कहा कि इससे उनका मनोबल बढ़ा है। तूर्की के इस्ताम्बुल में हैवेल्स कंपनी का वृहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें  पूरे ओड़िशा प्रान्त से राउरकेला के अनूप मोदी (पवन इंटरप्राइजेज) को हैवेल्स रत्न अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर कंपनी के अनिल राय गुप्ता, सी एम डी, अमित गुप्ता, डायरेक्टर, विक्की गुप्ता, डायरेक्टर, डायरेक्टर दिल्ली और कोलकाता से उपस्थित थे एवम दुलाल मोहन्ती, डिप्टी ब्रांच हेड, भुवनेस्वर से उपस्थित थे। युवा सेवाभावी कारोबारी अनूप मोदी ने 2015 से लगातार कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले इन्होंने बाली और हांगकांग में भी पूरे ओडिशा प्रान्त में सर्वश्रेष्ठ हैवेल्स व्यवसाय के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से व्यवसाई एवम कंपनी के व्यवसायियो को आमंत्रित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *