Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलासपुर नगर निगम का एक और कारनामा… फिर धंसी सड़क

बिलासपुर का नाम कुछ लोगों ने खोदा पुर यू ही नही रख दिया था क्योंकि अंडरग्राउंड सीवरेज के नाम पर पूरे बिलासपुर की खुदाई कर दी गई थी । लेकिन इसका दंश अभी भी लोगों को झेलना पड़ रहा है। खासकर तोरवा मार्ग पर नियमित अंतराल से कहीं ना कहीं की सड़क धंसक रही है। एक बार फिर बुधवार को जगमल चौक के पास बीच सड़क में गहरा गड्ढा बन गया।

Another act of Bilaspur Municipal Corporation … Then Dhansi Road
  • करीब 5 साल पहले यहां विशाल गड्ढा कर पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया था। जिसके बाद दोयम दर्जे के रेस्टोरेशन कार्य की चुगली यहां की सड़क कर रही है। पिछले दिनों जहां पर सड़क धंस गई थी एक बार फिर उसी के करीब एक गहरा गड्ढा बन गया। नेशनल हाईवे पर इस तरह सड़क धंसने की सूचना लोगों ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही राहगीरों की सुरक्षा के मद्देनजर गड्ढे के चारों ओर ईट पत्थर रख दिए, ताकि लोग दुर्घटनाग्रस्त ना हो।बिलासपुर का दुर्भाग्य है कि अंडरग्राउंड सीवरेज का सब्जबाग दिखाकर यहां करोड़ों का वारा न्यारा किया गया ।

ना तो योजना कारों का कोई अता पता है और ना ही निर्माण कंपनी ही कहीं नजर आ रही है। अंडरग्राउंड सीवरेज तो कब का ठंडे बस्ते में जा चुका है। लोगों को हासिल तो कुछ ना हुआ लेकिन जो सड़के थी वो भी अब सुरक्षित नहीं रही। पता नहीं किस दिन कहां की सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बना आये। तोरवा सड़क राहगीरों के लिए किसी भी दिन कब्रगाह साबित हो सकता है ।पिछले कुछ दिनों में यह चौथी घटना है जब इस सड़क पर इस तरह से मिट्टी धंसी है , जो यह बताने को काफी है कि पूरी सड़क ही पोपली है और इस पर से हर दिन भारी वाहन गुजर रहे हैं। शायद यह शहर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
प्रकाश झा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *