Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले में मलेरिया से फिर एक छात्रा की मौत, इलाके में छाया मातम

  • स्वास्थ्य अमला अफसर नदी में बाढ़ होने के कारण नहीं पहुंच पाये गांव तक
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में लगातार मलेरिया का कहर जारी है। मंगलवार को ग्राम जरन्डी धवलपुर में फिर कक्षा पांचवी में पढाई करने वाली एक छात्रा की मौत मलेरिया से होने की जानकारी ग्रामीणों ने दिया है। घटना की जानकारी लगते ही आज बुधवार को जिला मलेरिया अधिकारी मनमोहन ठाकुर एंव स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम जरन्डी धवलपुर के लिए पहुचे पर बाकडी नदी में भारी उफान और बाढ़ के चलते मलेरिया अधिकारी गांव तक नहीं पहुंच पाए हैं।

ज्ञात हो कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरा में एक पखवाडे पूर्व मलेरिया से कक्षा पांचवी में पढाई करने वाले दो छात्र की मौत हो चुकी है। इसके बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र के सभी स्कूल छात्रावासो मेें मलेरिया जांच और दवा देने का निर्देश दिया जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अमला गांव गांव पहुचकर जंहा एक ओर शिविर लगाकर मलेरिया जांच किया। वही लगातार दवा वितरण करने से मैनपुर क्षेत्र में मलेरिया के मरीजों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है।