कोविड-19 के प्रसार से निपटने डालमिया सीमेंट द्वारा एंटीजन टेस्ट
1 min read- अब तक, कर्मचारियों और श्रमिकों सहित 700 से अधिक लोगों ने एंटीजन टेस्ट किया है।
- राजगांगपुर
राजगांगपुर शहर में कोविद -19 परीक्षणों में तेजी लाने और क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों का पता लगाने में मदद करने के लिए डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड द्वारा स्थानीय प्रशासन के मदत से राजगांगपुर संयंत्र के ओसीएल ऑडिटोरियम में सप्ताह में तीन बार रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है। यह पहल कोविड-19 के प्रसार से निपटने और कंपनी के आवासीय टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डालमिया सीमेंट द्वारा लिया गया है। अब तक, कर्मचारियों और श्रमिकों सहित 700 से अधिक लोगों ने एंटीजन टेस्ट किया है।
- इस महीने की शुरुआत में, संयंत्र के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंपनी ने अपने संयंत्र, आवासीय टाउनशिप और इसके आस-पास के परिसर में एहतियाती कदमों को और कड़ा कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नए दिशानिर्देशों के अनुसार, बिना या हल्के लक्षण पाए जाने वाले कर्मचारियों / श्रमिकों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है l गंभीर लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मामलों को स्थानीय प्रशासन से आलोचना के बाद सुंदरगढ़ और राउरकेला के सरकारी कोविड अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
संक्रमित वेक्ति जिन जिन मंजिलों पर रह रहे थे उसे संयंत्र द्वारा सील कर दी गई हैं और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है। संयंत्र के आवासीय टाउनशिप, कार्यालय तथा विभिन्न जगहों को नियमित अंतराल पर सेनिटाइज किया जा रहा है ताकि वायरस आगे न फैले । जब से पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है, तब से डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड स्थानीय प्रशासन को अपनी सहायता के रूप में पूरे राजगांगपुर शहर की सफाई कर रही है।
संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रबंधन द्वारा संयंत्र एवं इसके आवासीय टाउनशिप को 19 से 26 अगस्त तक एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था l इस बंद के दौरान यह सुनिश्चित किया गया की कर्मचारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े, और अति आवश्यक वस्तुवें जैसे किराना सामान, समाचार पत्र, दूध, एलपीजी और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें। कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवारों को उनके शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए घर पर ही योग और ध्यान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
लॉकडाउन हटने के बाद भी कंपनी अपने आवासीय टाउनशिप और कर्मचारियों के हित को देखते हुए एहतियाती कदमों को कड़ा कर रखा है और सुरक्षा के सख्त मानदंडों का पालन कर रहा है । कंपनी यह भी सुनिश्चित कर रही है कि आवासीय क्षेत्रों, कार्यालय के साथ साथ संयंत्र के विभिन्न जगहों और सामान्य स्थानों पर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाये । अगर किसी को बिना मास्क के देखा जाता है या सामाजिक गड़बड़ी और हाथ की सफाई के तरीकों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो कड़ी कारवाही किये जाने की आदेश जारी है l