रक्षाबंधन पर करोना योद्धाओं का सम्मान, कोरोना से बचने के साथ धूम्रपान व मद्यपान नही करने की अपील
1 min readShikha Das, Mahasamund
महासमुंद 03 अगस्त 2020/ रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को जिला चिकित्सालय में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने पर स्वास्थ्य विभाग के करोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। अमले के चिकित्सक, नर्स (सिस्टर) ने एक दूसरे को राखी ( सुरक्षा राखी )बांध कर सम्मान किया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.के.परदल, ने कहा कि कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह न कर लोगों की सेवा में दिनरात जुटे है ।ताकि समाज के लोग स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रहे ।
‘इस अवसर पर ज़िन्दगी चुनो तंबाकू नहीं’ की थीम पर एक-दूसरे को सैनिटाइज़्ड की गई राखियां बाँधी गईं।
डॉ.आर.के.परदल, ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया पर मंडराते मौत के साये के बीच धूम्रपान व मद्यपान करने वालों को यह बीमारी होने का जोखिम अधिक रहता है और बीमारी की चपेट में आने पर उन्हें सघन चिकित्सा और वेंटिलेटर की जरूरत भी धूम्रपान न करने वालों के मुकाबले कहीं अधिक होती है।उन्होंने और स्टाफ़ के सभी सदस्यों ने लोगों से धूम्रपान व मद्यपान नही करने की अपील भी की।
इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग बनाने और मास्क का उपयोग करने के साथ समय-समय पर साबुन या हैंड रब सैनिटाइजर से हाँथ धोते रहने का आग्रह किया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.अनिरुद्ध कसार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, चिकित्सकगण, नर्सिंग सिस्टर श्रीमती अर्चना, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती सोनिका सिन्हा, श्रीमती मीना ध्रुव, श्रीमती सरोज साहू एवं सुश्री स्नेहलता, सुश्री निशिता, सुश्री रेणु, सुश्री जया साहू एवं जिला तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र के सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव सहित चिकित्सकीय परिवार के अधिकारी-कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।