स्वरोजगार के लिए अज़ा-जज़ा आवेदकों को मिलेगा ऋण
1 min read 26 तक आवेदन आमंत्रित
बलौदाबाजार । उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए अजा-जज़ा एवं अन्य वर्ग के लोगों से जिला उद्योग कार्यालय में 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को स्वरोजगार के लिए बैंक के जरिए लोन और अनुदान दिया जाता है। उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख, सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख और व्यवसाय के लिए 2 लाख रुपए तक का ऋण योजना में दिया जाता है। किराना व्यवसाय के लिए फिलहाल लोन स्वीकृत नहीं किया जा रहा है।
महाप्रबंधक श्री बघेल ने बताया कि हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक लोग विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, जनसंख्या प्रमाण पत्र,भूमि-भवन का दस्तावेज़, अनुभव प्रमाण पत्र, अंकसूची, पासपोर्ट साइज के फोटो सहित आवेदन पत्र की दो प्रति लेकर 26 अक्टूबर तक जिला कार्यालय स्थित उद्योग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। योजना के सम्बन्ध में और विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए कार्यालय के प्रबंधक श्री एस.बी.राम से उनके मोबाइल नम्बर 83199-22678 अथवा सहायक प्रबन्धक श्री प्रमोद कुमार टण्डन मोबाइल 98935-72140 पर सम्पर्क किया जा सकता है।