Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

1 min read
Applications invited for Dr. Khubchand Baghel Krishak Ratna Award

बलौदाबाजार — राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिए राज्य के कृषि क्षेत्र में देने वाली सर्वोच्च पुस्कार डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न हेतु 31 जुलाई 2020 तक आवेदन आमंत्रित कर सकते है। इसके लिए बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के किसान निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन सम्बंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में 31 जुलाई तक निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है।पुरस्कार हेतु कृषकों को अपने आवेदन पत्र के साथ न्यूनतम 2 पेज में अपने द्वारा किये गए कृषि कार्य से सफलता की कहानी एवं साथ ही उनका वीडियो सीडी अनिवार्य रूप से सलंग्न करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31जुलाई 2020 है। इसके प्रश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर किसी भी तरह कोई विचार नही किया जायेगा। इस पुरस्कार के तहत विजेता किसान को 2 लाख रुपये एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाता है।

उपसंचालक कृषि विष्णु प्रसाद चौबे ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाला किसान छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए साथ ही वह विगत 10 सालों से कृषि कार्य मे संलिप्त होना चाहिए।अपने कुल वार्षिक आमदनी से न्यूनतम 75 प्रतिशत आय कृषि से आय अर्जित करता हो। साथ ही उस किसान का किसी भी तरह सिंचाई कर एवं सहकारी बैंकों में बकाया,ऋण नही होना चाहिए। आगे श्री चौबे ने बताया कि इस पुरस्कार के लिये किसानों का चयन एवं उनका मूल्यांकन 4 बिंदुओं के आधार पर किया जाता है। जिसमें फसलो विविधिकरण एवं उत्पादकता में वृद्धि में नवीन तकनीकी का प्रयोग, उनके 3 साल में विभिन्न फसलो की उत्पादकता,उन्नत कृषि तकनीकी का प्रचार प्रसार एवं अन्य किसानों को यह तकनीकी अपनाने के लिए प्रेरित करना साथ ही कोई नवाचार का प्रयोग शामिल है। इस पुरस्कार के लिए किसानों को सर्वप्रथम सत्यापन विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा किया जाता है। फिर जिला अंत मे राज्य स्तर समिति द्वारा उनका निर्णय अंतिम होता हैं। यह पुरस्कार कृषि के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले एक जागरूक किसान को दिया जाता है। जो अपने साथ समाज के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बने। वह अपने कृषि कार्यों में नवाचार ,भूमि एवं जल संरक्षण के साथ उत्पादकता में वृद्धि किया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *