पेय जल के लिये 1 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि स्वीकृति दिलाई
1 min readकसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू सार्थक पहल करते हुए में पेय जल के लिये 1 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि स्वीकृति दिलाई
बलौदाबाजार- कसडोल विधानसभा की जनहितैषी जुझारू लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू लगातार कसडोल विधानसभा के विकास के लिए प्रयासरत है और एक बार फिर सक्रिय एवं शानदार पहल करते हुए क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लोगों व जनप्रतिनिधियों के मांग एवं पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए 1 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि पेय जल के लिए स्वीकृत कराने मे उत्कृष्ट के
योगदान दिये हैं।कसडोल विधानसभा के अंतर्गत गांव खैदा (ख) 47.97 लाख ,गोडा में 49.73 लाख रु ,सहाड़ा में 43.06 लाख रु ,की नल जल प्रदाय योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण राज्य योजना मद से स्वीकृत करायी एवं ग्रामपंचायत ओडान में नलजल योजना अंतर्गत नहर किनारे से आपूर्ति में क्षतिग्रस्त पाईप की मरम्मत हेतु 19.48 लाख रुपये की स्वीकृति दिलायी ,ग्राम पंचायत खैदा के सरपंच वीरेंद्र बाहदुर कुर्रे ,उपसरपंच सलिभ राम वर्मा ,ग्राम पंचायत गोडा के सरपंच श्रीमति कौशिल्या डायमंड साहू ,उपसरपंच मोहित राम सोनवानी ,ग्राम पंचायत सहाड़ा के सरपंच श्रीमति ऊषा साहू ,उपसरपंच श्रीमतिपुष्पा साहू ,ग्राम ओड़ान सरपंच , उपसरपंच टिकेश्वर वर्मा एवं क्षेत्र के लोगो एवं ग्रामवासियों ने माननीया विधायक के अनुकरणीय पहल के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किये गए हैं। ।