जुर्माना के साथ मौके पर हो दस्तावेज की व्यवस्था- श्रीवास्तव
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की वकालत
राउरकेला। सडक़ सुरक्षा के लिए यातायात नियमों के सख्ती से पालन और नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकजनशक्ति पार्टी के ओड़िसा प्रदेश अध्यक्ष राजन लाल श्रीवास्तव ने कहा, जुर्माना के साथ मौके पर यातयात नियमों के उल्लंघन करने वाले से जुर्माना के साथ मौके पर ही जुर्माना सम्बंधी समस्याओं का निराकरण कर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की वकालत की।
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता राजन लाल श्रीवास्तव ने राज्य के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक द्वारा यातायात नियमों की सख्ती व भारी जुर्माना वसूली पर तीन महीने की ढील और इस दौरान राज्यवासियों को सड़क सुरक्षा के लिए बने नियम के पालन के लिए तैयार रहने की अपील का स्वागत किया। उन्होंने सुरक्षा के लिए यातयात नियमों को सही बताने के साथ सुझाव दिया कि बेहतर होगा आरटीओ व ट्राफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वाहनों की जांच के दौरान तय जुर्माना के साथ मौके पर उन कमियों को दूर करने की व्यवस्था हो, जिन कारणों से सम्बंधित वाहन चालक फंसा है। मसलन जांच स्थल पर तत्काल हेलमेट उपलब्ध कराने व इंश्योरेंस करने वाली टीम भी बुला कर रखा जाए, साथ डीएल, आरसी जैसे दस्तावेज को बनाने में आगे बढ़ कर आरटीओ से मदद करने की वकालत श्री श्रीवास्तव ने की। उन्होंने उपरोक्त सुझाव देते हुए कहा कि ऐसा कर के ही सड़क सुरक्षा के नियमों को सही ढंग से पालन कराया जा सकता है, साथ नगर निगम से स्मार्ट सिटी राउरकेला में दुर्घटना के कारण बनी जर्जर सड़कों की मरम्मत व सड़कों को मवेशियों से मुक्त करने की मांग की है।