वनों को आग से बचाने के लिए कलाकार कर रहे हैं प्रचार – प्रसार
- न्यूज़ रिपोर्टर गोलू वर्मा, गरियाबंद
वनों को आग से बचाने के लिए कलाकार कर रहे हैं प्रचार प्रसार वन विभाग द्वारा चलाई जा रही है प्रचार प्रसार । ग्राम पिपरछेड़ी कला पहुंची वन प्रस्तुति प्रचार प्रसार पर्यावरण बचाने की दिशा में वनों को दवा नाल से बचाने के लिए कलाकार द्वारा गरियाबंद वन मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसार प्रसार किया जा रहा है।
जो वर्तमान में प्राकृतिक आपदाओं का वनों की अवैध कटाई आग लगने से 1 औषधियों का नष्ट होना फलदार वृक्षों में कमी के होने की वजह से वन्य प्राणी हाथी शेर चीता तेंदुआ तथा बाग भालू आदि का गांव में आने का मुख्य कारण है। साथ ही साथ पर्यावरण प्रतिकूलत के वजह से मौसम का लगातार फेरबदल समय पर अच्छी बारिश ना होना प्राकृतिक का विनाश होने की कारण ही है।
जो आज के शब्द समाज कहे जाने वाले अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए वनों की आग लगाने और वृक्षों की कटाई करते जिसे रोकना बहुत जरूरी है। गरियाबंद वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल के दिशा निर्देश पतझड़ लगते ही पत्तों का झरना और महुआ फूल बने का सीजन शुरू होने के पहले वनवासियों को जागरूकता कला जत्थे माया के संदेश छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच फुलझर घटारानी के लोक कलाकारो के द्वारा बहुत ही प्रभावशाली गीत संगीत के साथ लोगों में 1 को आग ना लगाने की जागरूकता संदेश फैलाई जा रही है।
बता दें कि यह अग्नि सुरक्षा अभियान गरियाबंद वन मंडल के द्वारा। हरि क्षेत्र निम्नलिखित पिपरछेड़ी कला, मैनपुर, धवलपुर, नवागढ़ ,गरियाबंद, परिक्षेत्मुख्यालयों में मंच के गायक गोकर्ण मानिकपुरी संयोजक में विषय पर केंद्रित गीता संगीता की बेहतरीन प्रस्तुति की जा रही है। इसमें गायिक ललिता यादव सुमन सिन्हा यशवंत कुमार साहू फागू राम साहू नीलेश्वर ध्रुवा अमेरिका ध्रुवा पुलिस दुर्वा तरुण देव निषाद निर्माण कर दीवान तिलोक सिन्हा आदि कलाकार शामिल रहे।