Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रिबेल आफ द नैनी फिल्म के लिए कलाकार एसोसिएशन के महासचिव ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़– जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंदेला से फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत जी ने प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत को रिबेल आफ द नैनी फिल्म की शूटिंग के लिए बधाई दी।मुंबई A&A Entertainment के बैनर तले बन रही हिंदी तेलुगू कन्नड़ मलयालम हाॅरर फिल्म ( रिबेल आफ द नैनी) जिसके प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत डायरेक्टर पीवीएस गुरूप्रसाद क्रिएटिव डायरेक्टर .राज साहु एसोसिएट डायरेक्टर चंदन ठाकुर कैमरामैन veeresh NTA .आर्ट डायरेक्टर पप्पू एक्टर टिंकल तलाविया ममता शर्मा गौरव सिंह मयंक द्विवेदी सुशांत चौधरी कृष्णा नागदा प्रोडक्शन मैनेजर जावेद होंगे एक फैमिली फिल्म होगी जो कि पुरे परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है इस हाॅरर फिल्म के राइटर है विपिन प्रजाप्रति यह एक बेरोजगार स्टुडेंट पर आधारित फिल्म है जो कि काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं और एक दिन कैसे वह मौत के जाल में जाकर फंस जाते हैं और वहां से स्टार्ट होती हैं फिल्म की स्टोरी जो की भरपूर काॅमेडी के साथ साथ डरावनी फिल्म भी है प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत का मानना है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है इस फिल्म के बाद उनका और उनकी पूरी टीम का करियर बुंलदियों पर होगा इस फिल्म के CO producer राहुल शांडिल्य है जो की ग्लालियर के रहने वाले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *