Recent Posts

February 8, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पीडीएस नाईट डांस चैपियनशिप में रैनबो कला केंद्र के कलाकारों का जलवा

Artists of Rainbow Arts Center

राजगांगपुर। झारसुगुडा मंगल बाजार स्थित न्यू आॅडिटोरियम में पीडीएस नाईट डांस चैपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया, जिसमें आस पास के कई डांस ग्रुप ने शिरकत किया। इस अवसर पर  डांस इंडिया डांस के कार्तिक राजा राजस्मिता कर एवं सूर्यान रथ निर्णायक मंडली के सदस्य के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में राजगॉपुर के रैनबो डांस ग्रुप ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। रैनबो डांस ग्रुप के नव दुर्गा आइटम ने ऐसे समा बांधा की दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

Artists of Rainbow Arts Center

आइटम डांस खत्म होने के बाद सारा स्टेडियम दर्शकों के तालियों से गूंजता रहा। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के  लिए रेनबो डॉस ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसके बाद बच्चो को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या मे दर्शक मौजूद थे। रैनबो डांस ग्रुप के कलाकारों के जलवे बिखरने कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने से सीमेंटनगरी में उल्लास है और इनके लौटने पर शुभेछुओं स्वागत किया और ग्रुुप लीडर समेत सभी कलाकारों को बधाई दी गयी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *