अरुण सोमानी जिला माहेश्वरी सभा के निर्विरोध अध्यक्ष बने, पदभार संभाला
1 min readमाहेश्वरी भवन ने सर्वसम्मति से जिला माहेश्वरी सभा की तीन वर्षीय कमेटी का गठन
राउरकेला। माहेश्वरी भवन में रविवार को जिला माहेश्वरी सभा के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सेवाभावी अरुण सोमानी को जिला अध्यक्ष चुने जाने के साथ साथ अखिल भारतीय महेश्वरी सभा से बैठक में उपस्थित बतौर चुनाव अधिकारी शशि मेमाणि की देख रेख में तीन वर्षीय पूर्णांग कमेटी का गठन किया गया। श्री मेम्मानी ने अरुण सोमानी को जिला अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
इस मौके उपस्थित माहेश्वरी बंधुओ ने नई कमेटी को बधाई देते हुए समाज हित मे बेहतर काम की उम्मीद जताई। माहेश्वरी भवन में रविवार को जिला माहेश्वरी सभा की नयी कार्यकारिणी का चुनाव हुआ,सर्व सम्मति से नयी कमेटी 2019-2022 का गठन किया गया। केंद्रीय कमेटी से आये चुनाव अधिकारी शशी कुमार मेमानी की देख रेख मे ंचुनाव की औपचारिता पूरी की गयी। सर्व सम्मति से गठित नयी कमेटी में अरूण सोमानी अध्यक्ष,उपाध्यक्ष अनिल सोमानी व रमेश काबरा,राजेश जैथलिया-सचिव,राजेश काबरा सह सचिव,कोषाध्यक्ष आरएम नागोरी,रमेश चांडक सह कोषाध्यक्ष,कमलेश शारडा को मैनेजिंग ट्रस्टी के रूप में चुना गया। अंजू जाखोदिया,संगीता तुवानी,प्रभा काबरा आदि ने माहेश्वरी सभा की सांस्कृतिक मंच की हिस्सा बनीं। अन्य पदाधिकारियों में तरूण मलानी,सतीश अजमेरा,आनंद बांगड़,प्रमोद तुवानी,प्रमोद मुंदड़ा आदि नयी कमेटी में शामिल हो कर पदभार संभाला। नयी कमेटी ने समाज के सभी सदस्यों के सहयोग के जिला माहेश्वरी सभा को नयी उचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।