Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नायब तहसीलदार ममता ठाकुर के निलंबन किए जाने के विरोध स्वरूप, संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद ऋषा ठाकुर को आयुक्त रायपुर के नाम नायाब तहसीलदार संघ ने ज्ञापन सौंपा

  • न्यूज रिपोर्टर, गोलू वर्मा गरियाबंद

सुश्री ममता ठाकुर तहसील सिमगा जिला बलौदाबाजार छ 0 ग 0 में पदस्थ नायब तहसीलदार को दिनांक 10/08/2021 को निलंबित किया गया है । यह कि सुश्री ममता ठाकुर नायब तहसीलदार सिमगा को एक विडियो में मात्र पटवारी के कथन के आधार पर निलंबित किया गया, जो पीड़ादायक व खेद जनक है । यह कि कोई भी व्यक्ति / कर्मचारी अपने विधि के प्रतिकूल कृत्य / दोष को यदि अपने उच्च अधिकारी पर आरोपित करता है तो साक्ष्य से उसकी पुष्टिकर सत्यता की जांच की जान चाहिए । सुश्री ठाकुर के मामले में न ही उन्हें नोटिस दिया गया न ही उनका पक्ष सुना गया और न ही सुश्री ठाकुर के विरुद्ध किसी प्रकार का साक्ष्य उपलब्ध है । अतः सुश्री ठाकुर का निलंबन न ही व्यावहारिक है और न ही विधि अनुकूल है । इस प्रकार की कार्रवाई से हम सभी साथियों के मनोबल टूटा है ।

राजस्व अधिकारी प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी है जिसका मनोबल बनाये रखना शासन प्रशासन के लिए आवश्यक है । यह कि हम सभी नायब तहसीलदार विषम परिस्थितियों के बीच रह कर अपने दायित्व का निर्वहन करते है । कार्यालय / तहसील परिसर में पक्षकारों के अलावा विभिन्न प्रकार के अवैधानिक कृत्यों में संलग्न व्यक्ति भी सक्रिय रहते है । हमारे द्वारा पारित निर्णय से असंतुष्ट पक्ष व अधिवक्ता तथा अपना स्वार्थ पूरा न होने पर उन व्यक्तियों के द्वारा हम पर आये दिन आरोप – प्रत्यारोप आरोपित करते है ।

इन विपरीत परिस्थितियों में भी हम तहसीलदार व नायब तहसीलदार विधि के अधीन रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं और जब इस संबंध में साक्ष्य विहीन शिकायत शासन प्रशासन के समक्ष पेश किया जाता है तो पक्ष सुने बिना निलंबन / कार्यालय संलग्न जैसे कार्यवाही शासन प्रशासन के द्वारा की जाती है जो उचित नहीं है । संघ ऐसे कार्यवाही का विरोध करता है । अतः हम संघ के माध्यम से मांग करते है कि , सुश्री ममता ठाकुर नायब तहसीलदार के निलंबन आदेश पर पुनर्विचार करते हुए निःशर्त बहाल किया जावे । निःशर्त बहाली नहीं होने पर संघ विरोध में लामब्द होने मजबूर होंगे । हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके द्वारा हमारी मांगों पर सद्भावना पूर्वक विचार किया जावेगा।

जिला इकाई गरियाबंद के तत्वाधान में तहसीलदार गरियाबंद व छुरा बाबूलाल कुर्रे,तहसीलदार मैनपुर कृष्ण मूर्ति दीवान ,नायब तहसीलदार गरियाबंद अब्दुल वसीम सिद्दीकी, नायब तहसीलदार छुरा कुसुम प्रधान , नायब तहसीलदार राजिम अंकुर रात्रे व पटले , नायब तहसीलदार फिंगेश्वर घनश्याम जंघेल द्वारा संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद ऋषा ठाकुर को आयुक्त रायपुर के नाम ज्ञापन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *