Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य में राजकीय पशु आशा वन भैंसा ने बच्चे को दिया जन्म

Asha forest buffalo gave birth to a child

उदंती में राजकीय पशु के जन्म से देखी जा रही है खुशी
मैनपुर। देश मे तेजी से विलुप्त हो रहे राजकीय पशु वन भैंसा की उदंती मेंं नया मेहमान आने से खुशी देखने को मिल रहा है। उदंती अभ्यारण्य में दो मादा वन भैंसा है जिसमें आशा नामक वन भंैसा ने शनिवार को फिर एक नर बच्चे को जन्म दिया है। वन भैंसा का बच्चा और मां दोनों स्वस्थ्य है ज्ञात हो कि आशा नामक इस वन भैंसा ने यह सातवां बच्चे को जन्म दिया है।

Asha forest buffalo gave birth to a child

वहीं तीन माह पुर्व 7 अगस्त को खुशी नामक मादा वन भंैसा ने भी एक बच्चे को जन्म दिया था। इस तरह तीन माह के भीतर उदंती अभ्यारण्य में दो राजकीय पशु की संख्या बढ़ी है। डब्लू टी आई नई दिल्ली के डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण्य कक्ष क्रमांक 82 रेस्कूय सेटर में शनिवार सुबह 6 बजकर 40  मिनट में आशा नामक मादा वनभैंसा ने एक नर बच्चे को जन्म दिया है। आशा वन भैंसा और उसके बच्चे दोनों स्वस्थ्य है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के आला अफसरों की टीम व डॉक्टरों की टीम इस दौरान उपस्थित थे। इस तरह उदंती अभ्यारण्य में दो वन भैंसों की सख्या बढ़ने से पुरी विभाग में खुशी देखी जा रही है। वही मिली जानकारी के अनुसार आशा से जन्में इस नर वन भंैसा का नाम वन विभाग द्वारा हीरा रखने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *