माँ महामाया मंदिर में अष्टमी का हवन सम्पन्न, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
डोंगरीडीह। शारदीय नवरात्रि के आज आठवें दिन देवी मंदिरों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी रही।एवं रविवार का दिन जंहा शासकीय अवकाश के साथ दुर्गा महाअष्टमी का पावन दिन होने के चलते आज माँ महामाया मंदिर लवन में अष्टमी का हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ।जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए थे।मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भावेश तिवारी ने हवन यज्ञ सम्पन्न कराया ।
इस संबंध में हमारे संवाददाता गोलू कैवर्त ने मुख्य पुजारी से चर्चा किये जिस पर पंडित भावेश तिवारी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित कराए हैं।मंदिर में कुल 2950 ज्योति कलशों की स्थापना हुई है।मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराने वाले भक्तों में भारत के अलावा ऐसे भी भक्त हैं जो अमेरिका से हैं औऱ वह भक्त आज भी दोनों नवरात्र में मंदिर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराते आ रहे हैं।माँ के दर्शन के लिए दूर दूर से भक्तगण आते हैं माँ महामाया सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है।आगे चर्चा में बताया कि दोनों नवरात्रि में ज्योति कलशों की स्थापना होती है।अष्टमी हवन यज्ञ पूर्ण होने के बाद नवमी तिथि की रात्रि को ज्योति कलशों को विसर्जन करने की बात भी बताया ।अष्ठमी हवन यज्ञ में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब के सचिव खगेन्द्र जायसवाल, सरंक्षक दानी राम साहू, विजय बार्वे,वीरू लोधी,सहित अन्य सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।