Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फोनी तूफान का आकलन करने फिर से पहुंचीं केंद्रीय टीम

Assessment of Fonni-Hurricane

शुक्रवार को टीम ने पुरी जिले का दौरा किया
पुरी। चक्रवाती तूफान फोनी में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए 11 सदस्यीय केंद्रीय टीम फिर से ओडिशा पहुंचीं है। यह टीम गुरुवार को भुवनेश्वर पहुंची थी। शुक्रवार को इसने पुरी जिले का दौरा किया। गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव विवेक भरद्वाज के नेतृत्व में इस  टीम ने पुरी जिला के विभिन्न जगहों का दौरा किया।

Assessment of Fonni-Hurricane

तूफान से प्रभावित इलाकों में लोगों से मुलाकात की। उनसे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। साथ ही पुरी जिला कलेक्टर से भी मुलकात की। पुरी जिले के दौरा के बाद यह टीम दोपहर बाद भुवनेश्वर लौट आई। इसके बाद  राज्य सचिवालय में मुख्य शासन सचिव आदित्य प्रसाद पाढ़ी व अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ चर्चा की। नुकसान का आकलन करने के बाद टीम केंद्र सरकार को पुरी रिपोर्ट प्रदान करेगी। यह टीम शनिवार को खुर्धा जिला के कई स्थानों का दौरा करने के बाद दोपहर को वापस दिल्ली लौट जाएगी। सूचना के मुताबिक केंद्रीय टीम पिछले 12 से 15 मई को पुरी, कटक व खुर्धा जिले में फानी से प्रभावित हुए इलाकाओं का दौरा करने के साथ स्थानीय लोग और स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा कीथी । नुकसान प्रभावितों को राहत मिला है कि नहीं, तूफान के बाद क्या क्या समस्याएं हो रहा है और लोगों के नष्ट हुए पेड़, घर, खेत आदि घुम कर देखें थे। प्रभावित इलाकाओं का दौरा करने के लिए टीम ने विशेष राहत कमिश्नर (एसआरसी) विष्णुपद सेठी और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *