Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जूनियर छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ी बहा रहे पसीना

Athletics meet sweating players

रायपुर । 15 वी जूनियर छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स मीट छतीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएसन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छतीसगढ़  दुवारा  आयोजित प्रतियोगिता कोटा स्टडियम रायपुर में 16 से 18 अगस्त तक है।

Athletics meet sweating players

इस  चेम्पियनशिप  में  बालक / बालिका , 18 वर्ष एवं 20 वर्ष से कम वर्ग जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के  मुख्य अतिथि  रविशंकर यूनिवर्सिटी  कुलसचिव डॉ ग्रीष्कान्त पाण्ड्य, विशेष अतिथि विपिन शर्मा डारेक्टर शारीरिक शिक्षा विभाग, साहिल बत्रा महाप्रबंधक बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड,  जीएस बॉम्बरा अध्यक्ष छतीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएसन, महासचिव राधाकृष्णन पिल्ले  है।

Athletics meet sweating players

जिले से आये पदादिकारी गण तथा 21 जिले के लगभग 350 खिलाडी बड़ी संख्या है। ३ दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे आज के विजेताओं खिलाड़ियों के नाम 3000 मीटर दौड़ में बालक वर्ग 18 वर्ष प्रथम करम कुमार सूरज पुर , दुतीय सुलेमान खान बिलासपुर ,तृतीय संजू बंजारे ,बालिका 3000 मीटर दौड़ लीला दुर्ग ,अंजलि कश्यप बिलासपुर , 5000 बालक वर्ग 20 से कम में प्रथम लीलेश्वर राजनांदगांव ,आषुतोष कुमार बिंद दुर्ग, मुलचंद बालोद ,400 मीटर 18 वर्ष से कम बालिका  यामेश्वरी बालोद,रागनी कोसे दुर्ग रेणुका साहू  राजनांदगांव, 400 मीटर बालिका 20 वर्ष से कम  प्रथम घनशयामा साहू रायपुर ,खिलेश्वरी निषाद दुर्ग ,कविता वर्मा  दुर्ग ,गोला फेंक बालक 18 वर्ष से कम में यश पावर दुर्ग, वसु देव लहरे धमतरी , सौरभ गुप्ता तीसरे  रायगढ़ रहे. मीडिया प्रभारी शरद पारकर  छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएसन ने जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *