जिला प्रशासन रायगढ़ की बेजाकब्जा के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही में रोड़ा बन रहे भाजपा नेता को पुलिस ने कराया पैदल मार्च
1 min readहो सकती है शासकीय कार्य मे व्यवधान की कार्यवाही,कोर्ट के स्टे को किया दरकिनार
उत्तम तिवारी,रायगढ़
रायगढ़,शहर के संजय कॉम्प्लेक्स में बेजा-क़ब्ज़ा को लेकर चल रही जिला-प्रशासन की कार्यवाही में,उस वक्त खलबली मच गई।बताया यह भी जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों द्वारा न्यायालय से स्टे ले लिया गया है बावजूद प्रशासनिक अमला बेजा कब्जा हटाने के लिए एकपक्षीय कार्यवाही में जुटा हुआ है।
जानकारों की माने तो इस अतिक्रमण हटाने के लिए राजनैतिक खेल खेला जा रहा है और कुछ सत्ता प्रभावी लोग पर्दे के पीछे से कार्यवाही के लिए प्रशासन को सक्रिय कर दिया गया है।इस अतिक्रमण हटाने के विरुद्ध जब भाजपा नेता मंजूल दीक्षित अपने समर्थकों के साथ संजय कॉम्प्लेक्स पहुंचे और प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करने लगे। इधर प्रशासनिक अमला कार्यवाही में जुटा हुआ था,उधर मंजूल इस कार्यवाही को लेकर व्यपारियों के पक्ष में बात करने लगे,इसी बीच अधिकारियों से भाजपा नेता की तीखी बहस होने लगी,विवाद बढ़ते देख पुलिस बल ने बीच बचाव कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया,किंतु मंजूल और उनके समर्थक पुलिस से भी उलझ गए,बाद में पुलिस ने मंजूल और उनके कुछ समर्थकों को हिरासत में ले लिया और पैदल मार्च कराते हुए कोतवाली ले गए,कोतवाली में भी भाजपा नेता के समर्थकों ने निगम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की,इधर भाजपा के पूर्व विधायक रोशन अग्रवाल सहित कई भाजपा नेता मंजूल के समर्थन में संजय कॉम्प्लेक्स पहुंच गए और पुलिस से मंजूल दीक्षित को छोड़ने की मांग करने लगे।
बहरहाल खबर लिखे जाने तक संजय कॉम्प्लेक्स में तोड़फोड़ की कार्यवाही जारी थी,और मंजूल दीक्षित को कोतवाली में रखा गया था,नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान कुछ लोग शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचा रहे थे,उन पर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।