Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जोमैटो कार्यालय में शिकायत करने गए ग्राहक पर हमला

Attack on customer who complained

राउरकेला। उदितनगर के कोर्ट के निकट स्तिथ जोमैटो कार्यालय में शिकायत करने गए एक ग्राहक से कहासुनी के बाद उस पर जोमैटो कमर्चारियों पर हमला किया गया। उदितनगर थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की। हमले के शिकार युवक को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है। बेल्डीह के रहने वाल पत्रकारिता के छात्र  अंशु साहू ने मंगलवार की दोपहर मे ं जोमैटो के जरिये हिडवे में खाना का आर्डर दिया, जब अंशु के बताये स्थान पर जोमैटों के डिलीवरी व्याय उसे खाना पहुंचाया तो खाना जले होने की शिकायत की, तो आर्डर कैंसल कर उसके खाते में पैसा वापस कर दिया गया, जिससे अंशु ने दोबारा आर्डर दिया।

Attack on customer who complained

आर्डर बुक तो कर लिया गया  बाद में उसे कैंसल कर दिया गया,जब कारण पूछा की उसके खाना का क्या हुआ तो उसे उदितनगर स्थित जौमेटों के कार्यालय से खाना ले लेने को कहा, जब अंशु जौमेटो का कार्यालय गया तो उसे बताया गयाकि उसके खाना को गरीबों में बांट दिया गया और पैसे को लेकर जवाब नहीं दिया, उसे लेकर कहासुनी तथा अंशु द्वारा जौमेटो पर जालसाजी का आरोप लगाया तो  वहां तैनात कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी,जिससे उसे गंभीर चोट आयी, जिसकी शिकायत उदितनगर थाने में की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल अंशु को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि जौमेटो की ओर से कार्यालयमेेंं घुस कर हंगामा मचाने व धमकी देनेकी शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...