Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ढाई साल के मासूम बच्चे का हत्या करने का प्रयास

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, संतोष सोनी

रतनपुर। मिली जानकारी के अनुसार भाऊ राम यादव पिता गेंद राम यादव उम्र 65 वर्ष जो गिधौरी थाना रतनपुर में खेती किसानी काम करता है जो भाऊ राम का चार बेटा है। चारों की शादी हो गया है जो अलग-अलग रहकर कमा खा रहे है प्रदीप यादव उनका तीसरे नंबर का बेटा है जो नशा पानी करता है जिससे तंग आकर उसके पत्नि अपने मायके चली गई है। उसके एक लडका एक लडकी है जिसे सबसे छोटा बेटा चंद्रप्रकाश पाल पोश रहा है।

प्रदीप यादव कोई काम धंधा नहीं करता घुमघुम कर रहता है जो आज दिनांक 21/12/2021 के सुबह करीब 07.00 बजे प्रदीप यादव अपनी मां कमला बाई केा जबरन झगडा कर मारपीट करने ऊतारू हो गया था जिसे देख कर छोटा बेटा चंद्रप्रकाश ने मना किया। प्रदीप से बोला कि तुम कुछ काम नहीं करते और घर वालो को परेशान करते हो कहकर उसकी मां से मारपीट करने मना किया तो प्रदीप यादव ने तेरा बेटा को जान सहीत मार दूंगा कहते हुये घर से बांस का डंडा लेकर निकला चंद्रप्रकाश का बेटा मयंक यादव उम्र 2 साल 6 माह जो गली खेल रहा था। उसे प्रदीप यादव जान से मारने की नीयत से उसके सिर में दोनो हाथ से बांस के डंडा से हमला कर आरोपी प्रदीप वहा से फरार हो गया जिसे देख भाऊ राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। वहीं रतनपुर पुलिस द्वारा ग्राम गीधौरी मे घेरा बंदी करारोपी प्रदीप 30 साल कोपकड़ पूछ ताछ किया जो अपना अपना अपराध कबूल किया जिसे रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *