Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा गरियाबंद एवं मैनपुर मस्जिद का आकर्षक सजावट

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है‌ गरियाबंद एवं मैनपुर रजा मस्जिद को आकर्षक विद्युत के झालरो से सजावट कार्य किया जा रहा है और मैनपुर मस्जिद में बाद नमाज ईशा तकरीर का प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है जिसमें मौलाना सिब्तैन साहब द्वारा नुरानी तकरीर पेश किया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगो में त्यौहार को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रही है। मैनपुर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व धुमधाम से मनाया जा रहा है।

ईद पर्व के चलते रजा मस्जिद और मुख्य मार्ग को विद्युत के झालरों से सजाया गया है साथ ही रविवार से लगातार रजा मस्जिद मे ंतकरीर का आयोजन किया जा रहा है और 05 सितम्बर तक आयोजित किया गया है। ईद मिलादुनबी के पर्व पर परचम कुशाई के बाद प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी जुलुस निकाली जाएगी। मैनपुर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा हजरत पैगबंर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम के साथ मनाने के लिए रजा मस्जिद मैनपुर में आकर्षक विद्युत की रौशनी किया जा गया है। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने घरो को भी सजाया जा रहा है मुस्लिम समाज के युवा जाहिद रजा, अजहर मेमन, कादिर मेमन, हाजी गफ्फु मेमन, शेख हुसैन, शाहरूख खान, असलम मेमन, सुल्तान मेमन, रिजवान मेमन, जाकिर रजा, आसिफ भाई, शेख फैजान, गोलु मेमन, सिकन्दर मेमन, आसिम मेमन, अयान मेमन, नदीम रजा वट्टी, नजीब बेग, हैदर मेमन, हफीज मेमन, सलमान खान, अतहर मेमन, शोएब मेमन, अयान रजा, अबरार मेमन, शाहिल खान, आदिल खान, अब्दुल्ला भाई, सोहेल खान, फरदीन खान, मोईन खान, शरीफ खान, अनस मेमन, फिरोज भाई, रहमत भाई, मोनु भाई, अल्तमस भाई, शाहिद भाई एवं मुस्लिम समाज के सभी लोगो द्वारा मस्जिद के साथ घरो को सजाया जा रहा है मस्जिद में तकरीर के साथ ही नात प्रोग्राम के साथ बच्चो के लिए पुरस्कार भी रखे गये है और कई कार्यक्रम बच्चो के लिए आयोजित किया गया है बहरहाल ईद मिलादुनबी पर्व को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।