Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मौसी घर से घर जाने के लिये निकले भगवान जगन्नाथ

1 min read
Aunt leaves home to go home from Lord Jagannath

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें रथ पर विराजमान करवाया गया
झारसुगुड़ा। नौ दिनों तक मौसी बाड़ी (गुंडिचा मंदिर) में रहने के बाद विगत कल शुक्रवार को अपने घर की ओर जाने के लिये निकली भगवान श्री जगन्नाथ जी की बाहुड़ा यात्रा में एक बार फिर से भक्तों का सैलाब उमड़ता हुआ दिखा। अपरान्ह 4 बजे स्थानीय झंडाचौक श्री हनुमान मंदिर के पास स्थित भगवान श्री जगन्नाथ जी के मौसी बाड़ी घर से भगवान श्री जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भ्राता बलभद्र जी को पालकी में बैठाकर बैंड बाजा व ढ़ोल नगाड़ा के साथ उनके रथ तक उन्हें लाया गया जहां पर रथ के मुख्य संचालक पंडित उमेश तिवारी व पंडित मुकेश तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें रथ पर विराजमान करवाया गया।

Aunt leaves home to go home from Lord Jagannath

भगवान के रथ पर विराजमान होते ही भक्तों की भीड़ रथ पर चढ़ते हुये भगवान के दर्शन करने के आतुर हो उठे एवं हरी बोल-हरी बोल के जयकारा के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान  हो उठा। इसी तरह से शहर के मारवाड़ी पाड़ा से निकलने वाली दो अन्य रथों पर भी भगवान श्री जगन्नाथ के विराजमान होते ही उक्त रथों पर भी भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो गई। इस अवसर पर लगे मेले का भी लोगों ने जमकर आनंद उठाया। बाहुड़ा यात्रा में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा तीनों रथों के आसपास व्यापक बंदोबस्त किया गया था ताकी किसी प्रकार की कोई असामाजिक घटना न हो सके। अपरान्ह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा एवं हर वर्ग के लोगों ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की पवित्र रथयात्रा में उनके दर्शन का लाभ उठाया।
बाक्स
नवकलेवर संस्था द्वारा 28 क्विंटल खिचड़ी महाभोग का वितरण
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ जी की बाहुड़ा यात्रा के पावन अवसर पर झारसुगुड़ा नवकलेवर युवा मंडल द्वारा स्थानीय झंडाचौक पर भगवान श्री जगन्नाथ जी के महाभोग के रुप में खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। अपरान्ह 4 बजे भगवान श्री जगन्नाथ जी, बहन सुभद्रा व बलभद्र जी को भोग लगाने के उपरांत खिचड़ी भोग का वितरण शुरु किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ ओमप्रकाश पोददार्, अर्जुनलाल मोर, दुर्गाप्रसाद सिंघानियां ने भोग वितरण स्थल पर अपनी उपस्थिति देते हुये नवकलेवर संस्था के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य के लिये अपनी शुभकामना दी। अपरान्ह 4 बजे से शुरु हुआ यह खिचड़ी भोग रात 11 बजे तक चलता रहा एवं हजारों की संख्या में लोगों ने इस महाभोग का आनंद उठाया। संस्था के सदस्यों के बताने के मुताबिक संस्था के एक एक सदस्यों से मिले सहयोग से 28 क्विंटल से ज्यादा खिचड़ी भोग तैयार किया गया था। भक्तों की भीड़ के बीच इसका वितरण करने का आनंद ही कुछ अलग था। शहर का ऐसा कोई घर नहीं बचा था जहां पर यह भोग नहीं पहुंचा हो। इस विशाल रुपी आयोजन में नवकलेवर युवा मंडल टीम के गोबिन्द सिंघानिया, साकेत टिबड़ेवाल, शेखर केड़िया, रामलाल केड़िया, अमित बजाज, विजय साकुनिया, सचिन शर्मा, नारायण केड़िया, सोनु खेतान, अनिल संघई, बलराम शर्मा, हिमांशु खंडेलवाल, कर्ण पोददार्, रुपेश शाह, उमेश शर्मा समेत ऐसे अनेक सदस्यगण थे जिनका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से योगदान बना हुआ था। इसी तरह से श्री अग्रसेन चौक पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से मालपुवा रुपी महाभोग का वितरण किया गया। इस कार्य में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती बबीता मोदी के साथ संस्था की अन्य सदस्याओं का सहयोग बना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *