अनोखा प्रदर्शन कर सरकार को जगाने सचिव संघ ने जमकर बजाये गये नंगाडे और तरह तरह के वाद्ययंत्र
1 min read- बाजे गाजे के आवाज सुनकर आने जाने वाले कई राहगीर धरना प्रदर्शन स्थल पर जमकर थिरके
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
पिछले एक पखवाडे से अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा हडताल किया जा रहा है, जिसके तहत कभी भीक्षा मांगा जा रहा है, तो कभी मुंडन संस्करण तो कभी हवन पूजन तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज सचिव संघ एंव रोजगार सहायक संघ द्वारा अनोखा प्रदर्शन करते हुए सोई हुई सरकार को जगाने और अपने वायदों को पुरा करने जमकर नगाडे बजाये गयें। साथ ही इस नगाडें व वादय यंत्र के आवाज को सुनकर कई राहगीर अपने आप को रोक नही पाये और धरना प्रदर्शन स्थल पर जमकर थिरकने लगे जिसे देखने लोगों की भीड़ लग गई।
ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष तुकाराम नायक , पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव ने बताया कि कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने से पूर्व वायदा किया गया था कि सरकार बनने के बाद सभी अनियमित कर्मचारियाें को नियमितिकरण किया जायेगा लेकिन सरकार बनने के दो वर्ष बाद भी कांग्रेस सरकार द्वारा ग्राम पंचायत सचिव संघ को नियमित नहीं करने से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार को जगाने के लिए आज बाजा बजाए है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक अध्यक्ष तुकाराम नायक, संतोष गुप्ता, श्रीमती अनिल नेताम, पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, सुन्दर लाल खरे, दशरू जगत, त्रिवेण नागेश, ओमप्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, पुस्तम कपील, वशंत सिन्हा, दुु्रप सिंह सेानवानी, कैलाश यदु, सत्यरंजन हसंराज, सलाम खान, डिगनेश्वर यदु, देवीसिंह मांझी, जलंधर राजपुत, लक्ष्मीनाथ, राजकुमारी मांझी, पुष्पा सिन्हा,
रूपेन्द्र साहू, निलाम्बर यदु, हुलार यादव, कैलाश ठाकुर, चम्पेश्वर दास, पुसऊराम निषाद, नरिया राम दंता, भुवन वर्मा, निर्मल देशमुख, संजय राजपुत, चन्द्रकांता, डोमेश्वरी महिलांगे, योगेन्द्र यादव, त्रिलोक नागेश, एंव ग्राम रोजगार सहायक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष दलगंजन तांती, सचिव तुलेश साहू, खिरसिंह प्रधान, संतोषी ठाकुर, शिव बसंत राठौर, गुलाब राम साहू, देवीसिंह नेताम, टंकधर वैष्वण, चैनसिह मरकाम, रमेश कुमार प्रधान भोजलाल नेताम सहित सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत के सचिव एंव रोजगार सहायक शामिल है ।