Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शराब को प्रोत्साहन देने के खिलाफ एआइवाइएफ व एआइएसएफ का प्रदर्शन

AYEF and AISF display against promoting alcohol

राउरकेला।  अखिल भारत युवा संघ (एआइवाइएफ) तथा अखिल  भारत छात्रसंघ (एआइएसएफ) की जिला कमेटी की ओर से सरकार को ज्यादा शराब बेचने के लिए लाइसेंसी कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के निर्णय की निदा की है।  इसके खिलाफ रविवार को बिरसा चौक पर प्रदर्शन किया गया।  इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण कानून न मानने वाले संयंत्रों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करने की मांग की गई।

AYEF and AISF display against promoting alcohol

इस प्रदर्शन से पूर्व जिला कार्यालय से एक रैली निकाली गई।  इस रैली में सरकार के जनविरोधी नीतियों की जमकर निदा की गई।  वहीं रैली बिरसा चौक पर पहुंचने के बाद छात्र नेता महेश्वर महंती की अध्यक्षता में सभा हुई। इस सभा में युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद साहु, छात्र संघ की नेता अपर्णा राउतराय, शीतल दीप, युवा नेता पंचानन सुना, काद्गतक नायक, सुकदेव प्रधान ने विचार रखे, जिसमें राज्य सरकार की ओर से राजस्व वृद्धि के नाम पर लाइसेंसी शराब कारोबारियों को प्रोत्साहित करने की नीति की जमकर निदा की गई और राज्य सरकार की विभिन्न जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *