मैनपुर ब्लाॅक में कुपोषण से लड़ने आयुष विभाग ने बनाई रणनीति
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत सभागार में एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर द्वारा गरियाबंद कलेक्टर के निर्देश पर युनिसेफ एवं आयुष विभाग के माध्यम से कुपोषण मुक्ति अभियान के लिए आज बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मैनपुर, जाडापदर, शोभा सेक्टर के लगभग 120 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिन्हे युनिसेफ जिला सलहाकार सुश्री चित्रा साहू होम्योपैथी के मेडिकल आफिसर समुन बागची द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बच्चों के कुपोषण को कैसा दुर किया जाये। इस पर विस्तार से बताया गया। पोषण वाटिका को बढ़ावा देने स्तनपान तथा अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हे पोषण आहार देकर कुपोषण से मुक्ति के लिए एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की जानकारी दी गई। 05 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित की पहचान कर उन्हे सुपोषण की श्रेणी में लाना है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रशिक्षण में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती नीता अवधिया, कुमारी साहू, कविता ठाकुर, दसमत भारती, रजिया हसन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रुक्मणी साहू, हेमिन निर्मलकर, शैलेंद्र मरकाम, बबीता ठाकुर, योगेश्वरी सोनवानी, मनीष साहू, भामेश्वरी ध्रुव, रामेश्वरी ध्रुव, कौशल्या नागेश, रेखा यादव, श्रीमती कमला भट्ट, ममता बांकुरे, कमला यादव, सरिता ध्रुव, बिलासो ध्रुव, डुलेश्वरी निषाद, प्रेमलता सिन्हा, सरोज चतुर्वेदी, बिंदा बाई, श्रीमती लक्ष्मी बाई, भागबती, कुंती सांडे, पूर्णिमा शर्मा, सोहद्रा कोमर्रा, सुशीला, प्रेम बाई, सीता बाई, मेहतरीन, सुरेखा बाई, दुलारी पटेल, धनेश्वरी, सुमिन सोरी, यशवंतीन, देव कुंवर, सावित्री निषाद, सुनील पटेल सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।