Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आजाद क्लब बनवा रहा 52 फिट का भव्य शिवलिंग रूपी पंडाल

Azad Club is getting 52 fit pandal

कांटाबांजी। शहर का प्रमुख सामाजिक क्लब आजाद क्लब गणेशोत्सव समिति के सदस्य हर वर्ष की तरह इस बार भी शहरवासियों के लिए नए तरीके का अनुभव लाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। समिति के वरिष्ठ सदस्य और कोषाध्यक्ष बंटी गुप्ता ने बताया कि इस बार समिति 52 फीट का शिवलिंग रूपी अत्यंत आकर्षक पंडाल बनाने के कार्य में जुटी हुई है। इसके लिए कोलकाता से विशेष रूप से प्रशिक्षित 20 कारीगरों को बुलाया गया है, जो दिन रात गणेश पूजा से पूर्व इस कार्य को संपूर्ण करने में जुटे हुए हैं।

Azad Club is getting 52 fit pandal

आजाद क्लब के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल बद्री और सचिव विकास खेमका ने कहा है कि उनके क्लब का हमेशा से यह प्रयास रहता है की शहरवासियों को कुछ नया देखने और अनुभूति मिले। इससे क्लब के सभी सदस्यों में भी भारी ऊर्जा का संचार होता है। आजाद क्लब को विगत तीन दशकों से शहर में कर्मठता का प्रतीक माना जाता है। इसके सदस्य जिस कार्य को भी हाथ में लेते हैं उसे बेहतरीन तरीके से पूरा करने का माद्दा भी रखते हैं। उनके इस प्रकार के पंडाल निर्माण की खबर से पूरे शहर में नागरिकों में उत्सुकता सी बन गई है और सभी गणेश पूजा प्रारंभ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *