Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुस्लिम समाज द्वारा मैनपुर में 2 नवम्बर को अजीमुस्शान जलशा

  • 21 लोगों का नाम ड्रा के माध्यम से अजमेर शरीफ जाने के लिए निकाला जायेगा
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर मुस्लिम समाज द्वारा 02 नवम्बर दिन रविवार को एक रोजा अजीमुस्शान जलशा बनाम जश्ने हुजूर अमीन ए शरीयत का इनएकाद किया जा रहा है जिसमें मेहमाने खुसूशी शहजादा व जानशीने हुजुर अमीने -ए -शरीयत हुजुर हकीम -ए शरीयत काजी ए छत्तीसगढ़ हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती सलमान रजा खान साहब तसरीफ लायेंगे।

मुकर्रिरे खुसूशी खलीफा ए हुजुर अमीन ए शरीयत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अब्दुल मुग्नी रजवी साहब केशकाल, खुसुशी नातख्वान बुलबुले बागे मदीना गुलशने रजा जनाब अकरम रजा मुजीबी साहब हैदराबाद एवं जनाब नईम रजा तहसीनी साहब बरैली शरीफ, नाकिबे जलशा हजरत मौलाना गुलाम मोहियुद्दीन रजवी साहब भिलाई व दीगर उलमाए किराम तसरीफ ला रहे है।

उक्त जानकारी मुस्लिम समाज मैनपुर के जाहिद रजा, नजीब बेग, सुल्तान मेमन, हाजी गफ्फू मेमन,हबीब मेमन, शेख हुसैन, हैदर मेमन एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने देते हुए बताया 2 नवम्बर को होने वाले प्रोग्राम के बाद 21 लोगों का नाम अजमेर शरीफ जाने के लिए लक्की ड्रा से निकाला जायेगा। बाहर से आने वाले मेहमानो के लिए भोजन का इंतिजाम किया गया है।