Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बागडीह महाकाल मंदिर में बाबा भोलेनाथ का महा-रुद्राभिषेक

1 min read
Baba Bholenath's Maha-Rudrabhishek

 

Baba Bholenath's Maha-Rudrabhishek
झारसुगुड़ा। प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी श्रावण मास के पवित्र पावन अवसर पर जेसीआई झारसुगुड़ा द्वारा स्थानीय बागडीह गाम्र स्थित श्री महाकाल मंदिर में बाबा भोलेनाथ जी का विशेष महा-रुद्राभिषेक कर संस्था के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार की खुशहाली के लिये कामना की गई। संस्था के सचिव जेसी निशांत अग्रवाल की अगुवाई में रविवार की अपरान्ह आयोजित महाकाल बाबा के इस विशेष महा-रुद्राभिषेक अवसर पर मंदिर के प्रतिष्ठाता श्री संतु बाबा के सानिध्य में मंदिर के पुजारियों ने पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारणों के साथ जेसीस परिवार के सदस्यों द्वारा महा-रुद्राभिषेक संपन्न करवाया गया। जल, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, अबीर गुलाल, रोली चंदन से महाकाल बाबा का रुद्राभिषेक करवाने के बाद बेलपत्र व सुगंधित पुष्प व पुष्पमाला से बाबा का श्रृंगार किया गया।

Baba Bholenath's Maha-Rudrabhishek

तत्पश्चात मिठाई व फल का भोग लगाते हुये ओम नम शिवाय के साथ महाआरती की गई। महाआरती उपरांत श्री संतु बाबा ने जेसीस सदस्यों को  महाकाल बाबा का आशीर्वाद देते हुये उनके व संस्था के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस अवसर पर सचिव निशांत अग्रवाल के साथ जेसीआई झारसुगुड़ा के संस्थापक अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर संजय लोधा, पूर्व अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर मनीष शाह, पूर्व अध्यक्ष जेसी विजय साकुनीया, जेसी गोबिन्द साकुनीया, जेसी विजय बाधान, जेसी विकास केड़ीया, जेसी शुभम् टिबड़ेवाल, जेसी चंदन बालोदिया, जेसी डॉ। एस।के।लाट, जेसी अभीषेक शर्मा, जेसी विश्वजीत होता, जेसी अजय गांधी, जेसी राज होरा, जेसी विकास अग्रवाल, पूर्व जेसीरेट चेयरपर्सन जेसी शिल्पा साकुनीया व जेसी संगीता अग्रवाल प्रमुख समेत अनेक सदस्यों के परिवार वर्ग के लोगों का योगदान बना हुआ था। महा-रुद्राभिषेक उपरांत सभी सदस्यों द्वारा मंदिर मे महाप्रसाद का आनंद उठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *