Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाबा साहब डाॅ अम्बेडकर ने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की चिंतन करते हुए उनकी हितों और अधिकारों के रक्षा के लिए संघर्ष किया – MLA जनक ध्रुव

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर में अम्बेडकर की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा, सर्व समाज के लोग हुए कार्यक्रम में शामिल
  • गाजे बाजे केे साथ विशाल शोभायात्रा में जमकर थिरके युवा जय भीम के नारों से गुंज उठा क्षेत्र

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज रविवार को भारत रत्न बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन समस्त बौध्द महार समाज मैनपुर द्वारा आयोजित किया गया है। दोपहर 03 बजे से डाॅ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम एवं समाज के लोगों ने पुजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल हुए है और पुरे नगर सहित क्षेत्र जय भीम के नारों से गुंज उठा है। जगह जगह शोभायात्रा का शरबत मिठाई एवं फुलमाला एवं फूलों की बारिश के साथ जोरदार स्वागत किया गया। मैनपुर नगर के अम्बेडकर चौक में बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा का विधिवत पुजा अर्चना कर कार्यक्रम एवं शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। यह शोभायात्रा अम्बेडकर चौक से प्रारंभ होकर मस्जिद गली, गांधी चौक, शिक्षक कालोनी, हाईस्कूल, जनपद पंचायत लोक निर्माण विभाग विश्राम , बस स्टैण्ड होते हुए कार्यक्रम स्थल हमर मैनपुर चौक पर पहुची जंहा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक धुव्र, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदु नेगी ,ब्लाॅक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण धुव्र, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, बौध्द महार समाज के अध्यक्ष ललित डहाटे, खिलेन्द्र कुटारे, शिव त्रिपुडे, महेश बाम्बोडे विशेष रूप से उपस्थित थे अतिथियों का नीला गमछा के साथ फुलमाला से जोरदार स्वागत किया गया।

देर शाम जनसभा को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव ने कहा कि बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर ने दलित शोषित और वंचितों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने समाजिक दंश झेलने के बावजूद भी उच्च शिक्षा प्राप्त की और समाज की सेवा और उत्थान मे जुड़ गये। बाबा साहब अंबेडकर ने मंत्र दिया है कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो शिक्षा ही हमे अपने अधिकारो और कर्तव्यों का भान कराता है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि बाबा साहब द्वारा दिया गया संविधान देश के लोगो की सबसे बड़ी ताकत है। हमारे संविधान हमें अधिकार सम्पन्न बनाता है।

जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के बताये रास्तो पर चलकर ही हम समाज व क्षेत्र के विकास कर सकते हैं। मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि मैनपुर में संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही है जिसमें सर्व समाज की उपस्थिति काफी प्रशंसनीय है। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धुव्र ने कहा कि आज हम सब को संकल्प लेने की जरूरत है कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर के बताये रास्तों पर चलकर उनके संविधान के बातो को घर घर तक पहुंचाना है।

इस मौके में प्रमुख रूप से बौध्द महार समाज के अध्यक्ष ललित डहाटे, सचिव खिलेन्द्र कुटारे, नंदलाल वासनिक, ऋषि डहाटे, श्रीमती पवित्रा बाम्बोडे, महेश बाम्बोडे, मुस्लिम समाज मैनपुर के अध्यक्ष हनीफ मेमन, पटेल समाज के अध्यक्ष भागीरथी पटेल, जाकिर रजा, तुलसी नागेश, राजकुमार सोनवानी, गंगाराम जगत, थानुराम पटेल, गेंवरचंद कुर्रे, मैनपुरकला के सरपंच शांति बाई, गजेन्द्र नेगी, गुंजेश कपील, गेंदु यादव, श्री टाडिया अनुज कुटारे, जशंवत वाल्मिक, रजनीश रामटेके, झुमुक बाम्बोडे, शिव त्रिपुडे, अश्वनी बाम्बोडे, अमन बाम्बोडे, चुन्नु वाल्मिक, शोभारामटेके, मोहना बाई कुटारे, सीमा रामटेके, ऋतु डाहटे, त्रिभुवन वासनिक, विजयलक्ष्मी, वर्षा रामटेके, शंकुलता रामटेके, केशर बाम्बोडे, परमांनंद पटेल, अजीत लाल, हरिश्वर पटेल, यशंवत बघेल, गोविंद पटेल, खेत्री कश्यप, खन्ना रामटेके, वेदांत बाम्बोडे, गौरव बाम्बोडे, माही वासनिक, लखन बाम्बोडे, राकेश वाल्मिकि, प्रेम लाल , बृजलाल सोनवानी, पार्थ रामटेके, सहित सैकडो की संख्या में बौध्द महार समाज एंव सर्व समाज के साथ नगर व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

  • हमर मैनपुर चौक में अम्बेडकर जयंती पर केक काटा 

शोभायात्रा जैसे ही हमर मैनपुर चौक मैदान के पास पहुची युवा मंच के सदस्यों द्वारा फुलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया गया और सभी को शरबत ठंडा पिलाई गई एंव बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर विशाल केक काटकर जयंती मनाई गई। शोभायात्रा के दौरान जमकर राउतनाचा का भी प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गेंदु यादव ने किया तो आभार प्रदर्शन बौध्द महार समाज के अध्यक्ष ललित डाहटे ने किया। इस दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात थे।