Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बागबाहरा : सरपंच संघ ने अध्यक्ष एडिशन ठाकुर के नेतृत्व में अपने विभिन्न समस्या के समाधान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन

1 min read

बागबाहरा। सरपंच संघ बागबाहरा के अध्यक्ष एडिशन ठाकुर के नेतृत्व में आवश्यक बैठक रखा गया, चुकी SOR वर्तमान में 2015 के निर्धारित दर में पंचायत का कार्य निर्माण कार्य सासन प्रशासन द्वारा पंचायत को करने को कहा जा रहा है, जिसे SOR को सत्र 2021- 22 के दर को लागू करने की मांग है कि गई। चुकी पहले और आज में पांच साल का अंतर है और पांच साल में छड़ सीमेंट गिट्टी मटेरियल मिस्त्री की रेट में भारी वृद्धि हुई है। साथ साथ मनरेगा एंव अन्य निर्माण कार्य के भुगातन कई महीनों से रुका हुआ है जिसे तत्काल भुक्तान कराने की मांग की गई।

साथ में अन्य कई पंचायत की समस्या को मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत करवाया गया। बागबाहरा सरपंच संघ के अध्यक्ष एडिशन ठाकुर महासचिव नंद कुमार निषाद, कोसमररा सरपंच एवन साहू ने बताया कि अभी कोरोना काल के चलते सभी ग्राम पंचायतों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है इसलिए हमने प्रशासन की सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए सरपंचों की बैठक जनपद बागबाहरा मीटिंग हाल में बैठक आहूत की।

सर्व सम्मति से ग्राम पंचायतों में होने वाली अनेक समस्याओं को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागबाहरा को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है।

हमे पूर्ण विश्वास है जल्द ही हमारी मांगों को उचित ठहराते हुए हमारे समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, साथ एवन साहू सरपंच कोसमर्रा, महासचिव नन्द कुमार निषाद, राजेन्द्र शर्मा सचिव, दिलीप चक्रधारी कोषाध्यक्ष,पूर्णिमा मूलचंद चन्द्राकर सह सचिव, वीरेंद्र महानंद सरपंच बोइरगांव, बेला द्वारिका सिन्हा, तरुण व्यवहार, सरपंच गाबौद, सरपंच काजल, सोमनाथ टोंडेकर, मिलन साहू, सरपंच बखमा मुंशी लाल साहू, सरपंच देवरी पूरन, चिंताराम सिन्हा, सरपंच टेडिनारा सहित समस्त सरपंच गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *