Recent Posts

January 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फलों के बीच था 100 kg गाँजा, ले जा रहे थे पँजाब, बागबाहरा थाना की कार्रवाई

1 min read

वैश्विक कोरोना महामारी के समय भी खौफ नहीं है तस्करो में या शर्म ना सँक्रमित होने का खौफ ।ना पकड़े जाने का खौफ यानि ना कोरोना का ना कानून का । चाहे वो किसी भी तस्करी का सौदागर क्यों ना हो? बेखौफ है जबकि कफन मे pocket नही होता
अंतराज्यीय तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, बागबाहरा थाना की कायॆवाई

महिन्द्रा पीकप क्रमांक PB 10 GW 5754 में 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित तीन आरोपी परिवहन करते गिरफ्तार.

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिलें के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था ओडिसा के रास्ते महासमुंद जिलें से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करे। ओड़िसा में जहां से अवैध गांजा लाया जाता है। उन क्षेत्रों में अपने मुखबिरों को सक्रिय करें और अवैध गांजा के परिवहन की सूचना प्राप्त कर उस पर लगातार कार्यवाही करें। उक्त ‍निर्देश पर अनु0अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह एवं थाना प्रभारी बागबाहरा उनि स्वराज त्रिपाठी द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 27.07~2020 को थाना प्रभारी थाना बागबाहरा एवं हमराह स्टाफ द्वारा लाकडाउन में सघन चेकिंग के दौरान पिथौरा चौक बागबाहरा के सामने NH353 मेन रोड बागबाहरा के पास आने जाने वाले वाहनो को कंटेनमेंट क्षेत्र को पार करने का हिदायत दे रहा था, कि वाहन चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा पीकअप क्र. PB 10 GW 5754 में सवार तीन व्यक्ति जो खरियार रोड की तरफ से आ रहे थे, जिसे रोककर आने जाने के संबंध में पुछताछ किया, जिन्होने स्वयं को दीगर प्रांत पंजाब का होना बताया तथा जिनसे ओडिसा जाने का कारण पूछने पर अनानास लाने एवं पास के संबंध में पूछने पर पास नही होना बताये ।

https://youtu.be/dUyGZV7ilGA

शंका होने पर महिन्द्रा पीकअप क्र. PB 10 GW 5754 के पीछे डाला को बारिकी से चेक करने पर अनानास फल के नीचे छुपा कर रखे हुये 04 सफेद प्लास्टिक के बोरी में 100 KG मादक पदार्थ जैसा गांजा को मुनीगुडा उडिसा से लेकर पंजाब बिक्री हेतु ले जाना बताया । महिन्द्रा पीकअप क्र. PB 10 GW 5754 में सवार तीनों व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर अपना- अपना नाम 01 चन्द्रशेखर पिता धर्मराज श्रीवास्तव उम्र 42 साल साकिन न्यू सम्राट कालोनी वार्ड नं. 29 लुधियाना पंजाब 02. पंकज कुमार पिता विनोद चौबे उम्र 25 साल साकिन न्यू सम्राट कालोनी वार्ड नं. 29 लुधियाना पंजाब,03.- संदीप कुमार पिता वरिन्दर कुमार पाण्डेय उम्र 25 साल साकिन जुगियाना वार्ड नं0 20 थाना सानेवाल लुधियाना पंजाब का होना बताया आरोपियों के कब्जे से कुल 100 KG गांजा कीमती करीबन 5,00,000 रूपये जप्त किया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल पर भेजी गयी। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 134/20 धारा खिलाफ 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है। पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन व्यक्तिओं ने अवैध मादक पदार्थ गांजा कहा से प्राप्त किया है। इनके साथ और कितने लोग है जो इस धंधे में सक्रिय है और क्या वे आगे अवैध गांजे का परिवहन करने वाले है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, प्रआर0 श्रवण कुमार दास, आर. एकलब्यक बैस, शंकर ठाकुर चालक आर.भूपेन्द्र चंद्राकर विशेष योगदान रहा।
जप्ता सम्पत्ति
01- 100 KG अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कुल कीमती करीबन 5,00,000रूपये।,
02- महिन्द्रा पीकअप क्र. PB 10 GW 5754 कीमती करीब 5,00,000रूपये,
03– तीन नग मोबाईल 15,000 रूपये । ,
04- नगदी रकम 4250 रूपये,
05- चन्द्रशेखर श्रीवास्तव का आधार कार्ड , ड्रायविंग लायसेंस, स्टेट बैंक आफ इण्डीया का ए0टी0एम0 कार्ड 06- वाहन महिन्द्रा पीकअप क्र. PB 10 GW 5754 का आर0सी0 बुक की डुप्लीकेट कलर कापी। ,
07- संदीप पाण्डे का कैनरा बैंक का ए0टी0एम0 कार्ड
08- पंकज कुमार चौबे का ड्रायविंग लायसेंस

(कुल जुमला कीमती 10,19,250रूपये )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *