समाजसेवी संस्था ने बढाया सहायता का हाथ
बागडिही
झारसुगुडा जिला किर्मिरा ब्लॉक के सम्बलपुर समाजिक संस्था झारसुगुडा की बागडिही शाखा की तरफ से करोना में फसे कइ परिवार को सुखा अनाज दे कर मदद किया गया है
सिस्टर संध्या बिलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बागडिही शाखा के डाइरेक्टर अल्फन्स के तत्वावधान में किर्मिरा ब्लॉक के झारमुंडा पंचायत, भीमजोर पंचायत,गौड पानपाली पंचायत सहित अन्य पंचायत के करीब 35 परिवार को अन्न देने का लक्ष्य है. इस के तहत झारमुंडा, बैजापाली, गौड पानपाली (केम्प) , टांगरगडा, चमराडिही के लोगों को चावल 10 केजी. दाल 2 केजी, आलू 2 केजी, प्याज 2 केजी रिफाइन तेल 1 लीटर दिया गया है. इसी तरह कुल 35 लोगों को सहायता करने की बात कहीं. लक्ष्मी कुमर, गीता गौड़,फूलमती गौड, चम्पा मुंडा, महादेव बाग, बुधराम नाग, जमुना सहित अन्य कई लोगों को अन्न दिया गया है.
इस अवसर पर संध्या बिलवाल के साथ अर्नेश मुक्ति लता गुड़िया मौजूद रहीं.