Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुल्हाडीघाट में 100 साल के बल्दी बाई ने किया ध्वजारोहण और ली सलामी

Bai hoisted the flag and saluted

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर पूर्व प्रधानमत्रंी राजीव गांधी के गोद ग्राम कुलहाडीघाट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार स्व राजीव गांधी को अपने हाथों से कंद मूल खिलाने वाली वृध्द 100 वर्षिय कमार महिला बल्दी बाई ने ग्राम पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया और सलामी ली। पहली बार बल्दी बाई ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। इस दौरान सरपंच बनसिंह सोरी, उपसरंपच नारायण सिंह, सचिव प्रेमलाल धुव, दामोदार सोरी, निलाम्बर सोरी, मोहन कमार, भुनेश्वरीए डालिमों सहित बड़ी संख्या में कमार जनजाति के लोग उपस्थित थे।

Bai hoisted the flag and saluted

वही ज्ञात हो कि 1985 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने पत्नी सोनिया गांधी के साथ जब कुल्हाडीघाट पहुचें थे तो उन्होंने इस कमार महिला बल्दी बाई के घर में पहुंचकर उनके झोपड़ी में बैठकर कंद मूल भोजन ग्रहण किया था तब से यह कमार महिला बल्दी बाई सुर्खियों में आई और पिछले दिनो जब मैनपुर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे थे। उन्होंने इस वृध्द कमार महिला बल्दी बाई के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया था और कार्यक्रम की अध्यक्षता भी बल्दी बाई ने किया था। यहां पहला अवसर है जब आजादी के 73 वर्षो बाद बल्दी बाई को सरपंच बनसिंह सोरी के प्रयास से और उनके पहल से कुल्हाडीघाट ग्राम पंचायत कार्यलय में ध्वजारोहण करने का अवसर मिला। पश्चात एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरे ग्रामवासी बल्दी र्बा को साल श्रीफल भेट कर सम्मानित भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *